डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी को अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी सेवी सम्मान से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_12.html
नागपुर। थिम्पू, (भूटान) पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग की ओर से 17 वा लेखक मिलन एवं सम्मान समारोह पर्वतीय राष्ट्र भूटान में आयोजित किया गया। भूतांकी साहित्यक सांस्कृतिक यात्रा 5 जून से 10 जून भूटान के फुटसोलिंग, पारो के बाद थिम्फू में हुआ। इस कार्यक्रम में 137 की उपस्थिति भारत के राज्यों से साहित्यकार शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेवियों की ओर से हिंदी के विकास एम संवर्धन के लिए व्याखान, कविता पाठ किया गया।
भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर पर्यटन, कवि सम्मेलन, लघुकथा, गोष्ठी, के आयोजन में संतरा नगरी के डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी ने कवि सम्मेलन में शामिल हुए। भूटान की राजधानी थिम्फू स्थित फुडशोलिंग में महाराज कृष्ण जैन के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी और डॉ. अकेलाभाई फाउंडेशन की ओर से महाराज कृष्ण जैन के जन्म दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी को शांतिकुमार स्याल और मनोज, डॉ. अकेला भाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी सेवी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।