सातगांव गुमगांव जिला परिषद सर्कल के 150 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया
https://www.zeromilepress.com/2024/06/150.html
धर्मवीर संभाजी बहुउद्देशीय सोसायटी सातगांव द्वारा आयोजित
नागपुर/हिंगेना। सातगांव गुमगांव जिला परिषद सर्कल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 150 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को क्रियान्वित कर निरंतर समाज हित की रक्षा करने वाली सातगांव की धर्मवीर संभाजी बहुउद्देशीय संस्था की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लिए गुमगांव में सम्मान एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गुट के वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र बंग ने की जबकि मुख्य मार्गदर्शक सुप्रसिद्ध लेखक एवं प्रसिद्ध वक्त्ता, बालासाहेब कुलकर्णी, प्रसिद्ध वकील दीपक चटप के साथ हिंगना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल), जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग, धर्मवीर संभाजी बहुउद्देश्यीय संगठन के अध्यक्ष योगेश सातपुते उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक एवं सुप्रसिद्ध वक्ता बालासाहेब कुलकर्णी ने मार्कशीट अथवा गुणवत्ता विषय पर विद्यार्थियों का गहन मार्गदर्शन किया, वहीं सुप्रसिद्ध वक्ता एडवोकेट दीपक चटप ने विद्यार्थियों की भविष्य की चुनौतियों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सातगांव गुमगांव जिला परिषद सर्कल के मेधावी छात्रों को सातगांव और गुमगांव में विभाजित किया गया था और प्रत्येक अनुभाग से तीन मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए थे,सातगाव विभाग से बारावीके परीक्षा में 87 टक्के अंक लेनेवाले नकुल तुकाराम बोढेकर, दहावी के परीक्षा में 98.37% अंक लेनेवाली हर्षिता विशाल बिनझाडे व दहावी के परीक्षा में 95.40% अंक लेनेवाली श्रेया कवींद्र बोपचे तथा गुमगाव विभाग से बारवी के परीक्षा में 93.67% अंक लेनेवाले अजय देविदास वैरागडे, दहावी के परीक्षा में 93.20% अंक लेनेवाले स्नेहा शरद गुरनुले व दहावी के परीक्षा 92.20% अंक लेनेवाले हिमांशू रवींद्र लिखार का समावेश है। अन्य मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के 20 जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। धर्मवीर संभाजी बहुउद्देश्यीय संगठन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक योगेश सातपुते (पाटिल) ने संचालन अनुप अवारी ने किया और गुमगांव के सरपंच अरुण देवताले को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रवि देशमुख, वरदेजी वामनरावजी सातपुते शामिल हुए रूपालताई विजय टाका सरपंच वडगांव गुजर, शोभाताई माहुरे सरपंच वाघदरा, होमराज मुले सरपंच सालीदाभा, प्रवीणताई शेलके उपायुक्त सतगांव, तेजाराम धावले उपायुक्त गुमगांव, देवराव निमकर वडगांव, अरविंद वलके, सतीश, सतीश, सतीश, सतीश और बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर मयूर फुलकर, प्रमोद फुलकर, प्रशांत सोनकुसरे, पुरूषोत्तम ईटनकर, दिलीप कुभांरे आदि अभिभावक उपस्थित थे।