Loading...

बॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेलोशिप प्रोग्राम 15 जून से


नागपुर/आगरा। बॉलीवुड फ़िल्म फेलोशिप प्रोग्राम - फ़िल्मों से संबंध रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है,जी हां 15 जून से भारत के कुछ फिल्ममेकर्स और यूरोप के फिल्ममेकर्स एक साथ में आकर एक फ़िल्म फेलोशिप प्रोग्राम प्रारम्भ कर रहे हैं। ये प्रोग्राम ऑनलाइन रहेगा और इसका भारतीय समय दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच रहेगा एवं स्विट्ज़रलैंड का सुबह 11.30  बजे से 12.30 बजे तक का होगा। समयावधि 3 महीने की है। प्रोग्राम को बॉलीवुड से लेखक निर्देशक सूरज तिवारी कोऑर्डिनेट कर रहे हैं एवं बैनर ग्लैमर लाइव फिल्म्स का है।


इसमें भाग लेने के लिए दिए गए नुमनेर पर अपना डिटेल्स भेजना है एक फोटो और आप फ़िल्म क्राफ्ट के किस विधा से संबंध रखते हैं या किस में जाना चाहते हैं वो बताना है और इस तरह से आपका रेजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में हो जाएगा।नंबर है 9921286666.आपके पास रिटर्न् में यस यू कैन जॉइन का मैसेज आ जाएगा, उसके बाद प्रोग्राम का ऑफिसियल लिंक भी आ जाएगा। इस प्रोग्राम में फ़िल्म क्राफ्ट से जुड़े अनुभवी अपने अनुभवों को साझा करेंगें। जिसमें भारत, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, जर्मनी और अमेरिका आदि देश के क्रिएटिव पर्सनालिटी शामिल हैं।

बॉलीवुड फ़िल्म फेलोशिप पैनल में मुंहय रूप से लेखक निर्देशक सूरज तिवारी, फ़िल्म टूरिज्म समझाने के लिए डॉ यू एन शुक्ला निदेशक आई टी एच एम डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बेर्टरण्ड पेलेरिन एक्टर वेस्टर्न म्यूजिक कंपोजर स्विट्ज़रलैंड से, वाल्टर गिलजेन फोटोग्राफर/ सिनेमाटोग्राफी स्विट्ज़रलैंड से, कैलाश जी सिवनकोविल कल्चरल आर्गेनाइजर स्विट्ज़रलैंड से, श्रुति बनर्जी सिंगर इंडियन म्यूजिक कंपोजर स्विट्ज़रलैंड से, देवासिस  चौधरी एल. ए .से, फ्लोरियन स्चिरतज़ तबला एक्सपोनेंट स्विट्ज़रलैंड से, सुगतो भादुरी मैन्डोलिन आर्टिस्ट लॉस एंजेलिस से, रिक डॉबसन म्यूजिक कंपोजर लॉस एंजेलिस से,हेको डिज़केर एवं लेनेके वेनस्टालें नीदरलैंड, रिशव भार्गव ए. ए. एफ. टी. नोएडा हैं।

सहयोगियों में शिवनकोविल स्विट्ज़रलैंड से कैलाश जी, डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी भारत से डॉ यू एन शुक्ला, टी एम मैडिटेशन स्विट्ज़रलैंड, रूपक स्कूल ऑफ वर्ल्ड म्यूजिक लॉस एंजेलिस एवं कोलकाता, बृजवाणी कम्युनिटी रेडियो 89.6 MHz से संजीव सिंह और फिल्मों की रफ्तार राजेन्द्र बोदारे मुम्बई से हैं। इसके साथ ही समय- समय पर फ़िल्म सेलेब्रिटीज़ और तकनीशियन भी इसमें रहेंगें।
समाचार 9012382575797738490
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list