Loading...

मनोचिकित्सा सोसाइटी नागपुर और विदर्भ की विशेष कार्यशाला 15 एवं 16 को


देश भर से जुड़ेंगे मनोचिकित्सा और मानसिक रोग के विशेषज्ञ

नागपुर। मनोचिकित्सा सोसायटी नागपुर और विदर्भ मनोरोग संघ की ओर से 'वीपीएसीओएन' 2024 का आयोजन 15 व 16 जून को होटल सेंटर पॉइंट में सुबह 10:00 बजे से किया गया है , जिसमें देश विदेश से मनोचिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ शामिल होकर के अपने अनुभव साझा करेंगे साथ ही साथ  उपस्थितों का मार्गदर्शन भी इस अवसर पर उनके द्वारा किया जाएगा. ऐसी जानकारी डॉ. दुर्गा बंग अध्यक्ष वीपीए, डॉ. सुधीर महाजन सचिव वीपीए और मनो चिकित्सा सोसायटी नागपुर और डॉ. मनीष ठाकरे अध्यक्ष मनोचिकित्सा सोसायटी नागपुर ने संयुक्त रूप से एक पत्रपरिषद में दी। 

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बाल सुरक्षा और स्कूल मानसिक स्वास्थ्य पर 14 जून को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक आई एम ए हॉल नॉर्थ अंबाझरी रोड स्थित में यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र कल्याण की देखभाल हेतु मेडिकल के रेजिडेंस डॉक्टर के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन 14 जून को सुबह 10 से 11:00 बजे गवर्नमेंट मेडिकल के शकुंतला गोखले हॉल में किया गया है जिसमें मेडिकल के डीन डॉक्टर राज गजभिए प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. 

इसी तरह 15 जून को दोपहर 12 से 2 एवं शाम 4 से 6 बजे के बीच आईएमए हाल में भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा जैसे की, मनोचिकित्सा में औषधि काम करने की कला, नेतृत्व कौशल, कोर्ट में मनोचिकित्सक, व्यावसायिक यौन कार्य का कानूनीकरण, आध्यात्मिकता और मनो चिकित्सा आदि विषयों पर चर्चा होगी और इसके उपाय ढूंढे जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे ऐसी जानकारी पत्र परिषद में दी गई ।
समाचार 1743951674203198499
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list