कन्हेरे फाउंडेशन ने नागपुर जिले से 12वीं की परीक्षा में प्रथम आने वाली कु. प्राजक्ता नाडेकर का किया अभिनंदन
https://www.zeromilepress.com/2024/06/12.html
नागपुर। जलालखेड़ा, तहसील नरखेड, जिला नागपुर की छात्रा कु. प्राजक्ता प्रकाश नाडेकर, महाराष्ट्र राज्य बोर्ड 12वीं की परीक्षा में अंग्रेजी वाणिज्य में 97.83% के साथ नागपुर जिले में प्रथम स्थान पर अव्वल आई है। इस अवसर पर कन्हेरे फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कन्हेरे प्रवक्ता शिव सेना एवं महासचिव महात्मा फुले समता परिषद महाराष्ट्र प्रदेश ने प्राजक्ता नाडेकर एवं अभिभावकों का फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। साथ ही फाउंडेशन की ओर से प्राजक्ता को पांच हजार रुपये का नकद उपहार भी दिया गया।
इस अवसर पर कन्हेरे फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अंकित कन्हेरे, संयुक्त सचिव श्याम चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समता परिषद, विजय नाडेकर नागपुर जिला अध्यक्ष समता परिषद, राजेश रंगारी नागपुर जिला अध्यक्ष कामगार सेना, सुनील कन्हेरे, जीतेंद्र मगर, अविनाश मस्के, नरेंद्र आगलावे, मोनाली राऊत, गौरव ठाकरे उपस्थित थे।