नॉर्थ प्वाइंट स्कूल शांतिनगर नागपुर में विशेष मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_90.html
नागपुर। प्रोग्रेसिव एजुकेशन इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित नॉर्थ प्वाइंट स्कूल शांतिनगर नागपुर में विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति में विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
कक्षा 10 एसएससी मार्च 2024 बोर्ड परीक्षा में, हनीदीप भाटिया ने 91% हासिल किया और पहली रैंक हासिल की। जयेश वाकोडिकर ने 90.40% हासिल की और दूसरी रैंक हासिल की और सुश्री छात्रा वैष्णवी सोनी ने 89%, हंसिनी मोहदिकर ने 88%, मयूर बोरिकर ने 87%, मुद्दशीर रज़ा ने 84% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और 17 छात्र प्रवीणता श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इन छात्रों को मेडल, ट्रॉफी, गुलदस्ते और धनराशि से सम्मानित किया गया रमेश फुले ने विशेष श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों, प्रिया दुपारे, सोनाली मेश्राम, प्रणय ज्ञानबोनवार को भी सम्मानित किया गया। नम्रता राऊत, दिव्या डेकाटे, स्वप्निल वासनिक आदि। गैर शिक्षक कर्मचारी क्षितिज गोंडाने, नितिन असरवार, शुभांगी पराते आदि कार्यक्रम का संचालन नम्रता राऊत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्चना चिखले ने किया।