Loading...

बाल गोपालों में जगाया देश भक्ति का जज्बा


गंदगी से पटे मैदान को दिया मनोहारी रूप

नागपुर। वंदे मातरम, आज़ाद यूथ फोर्स वड़धामना, आरसीसी क्लब वड़धामना सहित अनेक संस्थाएँ देशभक्ति की गतिविधिया चलाते हुए बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है. वड़धामना स्थित वंदे मातरम खेल मैदान, आज़ाद यूथ फोर्स संगठन व आरसीसी क्लब देशभक्ति की विचारधारा से ओतप्रोत आरसीसी क्लब के बच्चों ने अनेकों श्रेष्ठतम उदहारण प्रस्तुत कर कई कीर्तिमान स्थापित किये है। आज़ाद यूथ फोर्स संगठन के मार्गदर्शन में ग्रामीण बच्चे न केवल बाल विकास का हिस्सा हैं बल्कि स्वच्छता प्रहरी के रूप में एन सी सी के कैडेट्स के रूप में कार्य करते हुए आरसीसी क्लब के बच्चो ने गंदगी से पटे, निर्जन स्थान को पार्क रूपी खेल मैदान का मनोरम जन लाभकारी स्वरूप प्रदान कर "waste is useful if properly utilized" का संदेश देकर देशहित के लिए किए गए प्रयासों में अपना नाम ऊंचा किया है। 

आज़ाद यूथ फ़ोर्स व आरसीसी क्लब आज ग्राम निवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है। आज वड़धामना में स्पोर्ट्स, व्यायाम, मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक, सेल्फी पॉइंट, पिकनिक स्थल के नाम से प्रसिद्ध हो चुका वंदे मातरम खेल मैदान ग्रामीणों के बीच आकर्षण का श्रेष्ठ केंद्र बन चुका है। सबसे बड़ी बात इस जनकल्याण के कार्य से जुड़े स्वयं सेवियों ने किसी भी तरह के राजनीतिक सहयोग, सरकारी सहयोग व धार्मिक आधार के बिना इन उपलब्धियों का हासिल कर देशभर में जनसेवा शब्द को बुलंदियों पर स्थापित कर दिखाया है। आज़ाद यूथ फोर्स, आरसीसी क्लब, फाउंडर अधि. सुरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तानी ने उक्त जानकारी दी.
समाचार 28305137150865001
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list