अंबाझरी तालाब से जलपर्णी मुक्त कराने के लिए जुड़े हाथ


अनेक संगठनों के 200 स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

नागपुर। विनाशकारी जलीय वनस्पति, जलकुंभी से अंबाझरी तालाब को बचाने के लिए समाजसेवियों की श्रमशक्ति का अनुठा नज़ारा देखने को मिला। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो के 200 से अधिक स्वयंसेवक यहां जूटे और जलकुंभी को बाहर निकालने के अभियान में हाथ बटाया। ऐतिहासिक अंबाझरी तालाब, जल प्रदुषण एवं प्रदुषण की चपेट में आ गया है। प्रो योगेश अनेजा तथा तैराक अविनाश केवटे ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क साधते हुए इस कार्य में मदद का आव्हान किया था। 

सभी ने मिलकर हाथ बटाया तो देखते ही देखते तलाब का किनारा जलकुंभी से मुक्त हो गया। नागपुर को प्लास्टिक मुक्त का बनाने का बिड़ा उठाने वाले प्लागर्स ग्रुप के सूरज श्रीवास्तव, विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी, ग्रीन नागपुर से वंदना पटेल, आशीष साने, डिगडोह जनजागृति मंच से मोनू सिंह , उपाय संस्था से रीना अग्रवाल सहित अनेको स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही रूबी दास, मीनू गुप्ता, लक्ष्मी बायस, रिंकू घोस, शिप्रा नशीने, सीमा पाटिल, नीला चौधरी सहित कई समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया।
समाचार 1694377897815700951
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list