नागपुर। दवाखानों और शिक्षण संस्थानों से घिरे सक्करदरा परिसर में नो शोर इन सिटी अभियान शुरू किया गया है। सक्करदरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख अतिथि सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल ताकसांडे, संघ के कार्याध्यक्ष सत्तारखान पठान, अध्यक्ष सतीश चौधरी, संयोजक नरेंद्र सतीजा और अशोक वाधवानी उपस्थित थे।अभियान का उद्घाटन करते हुए ताकसांडे ने कहा कि इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। व्यापारी संघ की यह पहल अनुकरणीय है। दरअसल इस क्षेत्र में दवाखानों और शिक्षण संस्थाओं की भरमार है।
ध्वनि प्रदूषण का बुरा असर दवाखानों में भरती छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों की सेहत पर पडता है।साथ ही विद्यार्थियों को भी परेशानी होती है। जरूरी है कि हम बेवजह हार्न न बजाएं। कार्यक्रम में विशेष रूप से नये प्रतिष्ठान मोदीकेयर डिस्ट्रीब्यूशन पांइट अपर्णा आरोग्यम् की स्थापना हेतु अनिल मालोकर को सम्मानित किया गया। उन्होंने हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया ।आभार राजू कावले ने माना ।कार्यक्रम में डा मनमोहन राठी, अनिल खत्री, गणेश जैस्वाल, चंद्रकांत बनोदे, संदेश चौधरी, सुधाकर राऊत आदि की उपस्थिति रही ।