भारतीय जलसंसाधन संस्था नागपुर करेंगे स्कूलों को निःशुल्क पौधो का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_50.html
डॉ. प्रवीण महाजन की वृक्षारोपण पर मार्मिक अपील
नागपुर। भारतीय जलसंसाधन संस्था नागपुर (IWRS) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण महाजन ने अपनी मार्मिक अपील में कहा है कि - समस्त प्रियजनों से आग्रह करता हूँ, आने वाले पर्यावरण दिवस पर तालाबों, धार्मिक स्थलों, शाळा, कॉलेज, सडकों के किनारों या आदि जगह पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल कर, अपने पर्यावरण को, जल स्रोत को, पृथ्वी माँ को प्रदूषित होने से बचाएँ। पृथ्वी माता की जय।
पौधे का विनामुल्य वितरण - नागपुर जिले के स्कूलो को निवेदन करता हु, आपके स्कुल - कॉलेज परीसर मे वृक्षारोपण करने के लिए 10 बडे पौधे हर एक स्कूल-कॉलेज को दिये जाएगे। यह पौधे मिलने के लिए आजही आपके स्कूल का नाम, पत्ता, मोबाईल नंबर, संपर्क प्रमुख का नाम, वृक्षारोपण करना चाहते है वो तारीख. यह जानकारी इस व्हॉट्सॲप नंबर पर दिजिए और अपने पौधे आरक्षित किजिए। भारतीय जलसंसाधन संस्था नागपुर केंद्र. मो. 9119195858, ईमेल - iwrs5858@gmail.com