महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष वसंत मुंडे ने कराड सातारा ज़िले का किया दौरा
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_47.html
स्वास्थ्य सेल प्रमुख डॉ. अमित खाड़े को किया सम्मानित
नागपुर/कराड। महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ, मुंबई के क्षेत्रीय अध्यक्ष वसंत मुंडे, कराड (जिला सातारा) में पत्रकार संघ के स्वास्थ्य सेल के प्रमुख और ह्यूमन जनरल के मुख्य संपादक डॉ. अमितकुमार खाड़े ने आनन-फानन में क्लिनिक में भेंट दी. साथ ही जिला सातारा का दौरा किया. उस समय शहर के पत्रकारों ने स्वागत किया और बातचीत की.