हिंगणा तालुका से स्व. देवकीबाई बंग विद्यालय के भावेश निवंत प्रथम
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_39.html
विद्यालय के 100 प्रतिशत परिणाम के साथ 6 विद्यार्थी मेरिट सूची में तथा 43 विद्यार्थी प्रविन्य श्रेणी में
नागपुर/हिंगणा। स्थानीय स्व देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्र भावेश निवंत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर हिंगणा तालुका से प्रथम आने का गौरव प्राप्त किया. तथा विद्यालय से रुषभ आरेकर ९१.४०%, हर्ष रहांगडाले ९१.४०% संचाली राठौड़ ९०.८०% निहाल भगत ९०.८०% श्रद्धा सिंगाड़े ९०.२०% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौराव बढ़ाया।
स्कूल ने इस वर्ष भी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम की परंपरा को कायम रखी, स्कूल के 114 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 114 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 6 छात्र मेरिट श्रेणी में, 43 छात्र प्रविन्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तथा 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री रमेशचंद्र बंग ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग, संगठन के कोषाध्यक्ष महेश बंग, उपाध्यक्ष अरुणा बंग, प्राचार्य नितिन तुपेकर ने मेरिट श्रेणी में आने वाले सभी विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य नितिन तुपेकर, अतुल कटरे, नितिन लोहकरे दीपक कनेरकर, सोनम लारोकर, सुषमा भलावी को दिया। संगीता जोधे एवं अन्य शिक्षकों सहित अभिभावकों को