पूर्णब्रह्म अभियान को सहयोग करें
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_33.html
डॉ राजू मिश्रा की समाज से अपील
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा वृध्दाश्रमों मे खाद्य सामग्री का वितरण
नागपुर। दीन दुखी, निराधार, जरूरतमंद और विकलांग ज्येष्ठ नागरिकों की सेवा का व्रत स्वीकार कर कार्यरत ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा अपने "पूर्णब्रह्म अभियान" के तहत आज दो वृध्दाश्रमों में अन्नधान्य धान्य एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया, यह जानकारी ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने दी है.
बेलतरोडी स्थित साई सावली वृध्दाश्रम तथा उमरेड रोड के ग्राम कलमणा (टाकली) के मातृशक्ती वृद्धाश्रम में पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत प्रती आश्रम 2 क्विंटल अन्नधान्य और खाद्य सामग्री बांटी गयी. जिसमे गेंहू, चावल, दाल, तेल शक्कर आदी का समावेश था. साई सावली आश्रम के व्यवस्थापक उदय लाड तथा गोडबोले ताई और मातृशक्ती आश्रम की सुचित्राताई व धकातेजी ने आश्रमवासियों की ओर से यह सामुग्री डॉ राजू मिश्रा के हाथों स्वीकार की. एक दाता ने अपने पिता के स्मृती में यह भेंट पूर्णब्रह्म अभियान को सौपी थी.
ईस अवसर पर डॉ राजू मिश्रा ने समाज के सहृदय लोगों से अपील करते हुये कहा, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा निराधार ज्येष्ठ नागरिकों के हितार्थ चलाये जाने वाले पूर्णब्रह्म अभियान को यथाशक्ती मदत कर सहयोग करें .
कार्यक्रम में पूर्णब्रह्म अभियान की समन्वयक डॉ राखी खेडिकर, समन्वय समिती के उपसचिव विजय बावणकर, डॉ मिलिंद वाचणेकर, कोषाध्यक्ष अरूण भुरे, सदस्य एड. उषा पांडे, कालिंदीनी ढुमणे, सुरेश साहू, रोशन सहारे, कार्तिकेय ढुमणे आदी उपस्थित थे.