अस्तित्व फाऊंडेशन का बाल संस्कार व व्यक्तीमत्व विकास शिविर
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_32.html
नागपुर। अस्तित्व फाऊंडेशन के बाल संस्कार व व्यक्तीमत्व विकास शिविर का आज सातवा दिन, सुबह ७ बजे योग तज्ञ योगेश्वर माकडे और योग शिक्षिका सृष्टी जैस्वाल इन्होंने विद्यार्थीयों को प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया. उसके बाद सामाजिक पर्यावरण व स्वच्छ भारत इन विषयों पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया और स्पर्धा के बाद डब्बा पार्टी से सारे विद्यार्थीयों ने एकजुट होकर खाने का आनंद उठाया.
सभी ने अपने-अपने घर से विविध प्रकार के व्यंजन लाए, उन्हे संस्था की तरफ से खाने के पॅकेट बांटने में आए. सभी ने मिलके आनंदित होके डब्बा पार्टीका आनंद लिया व धमाल मजा की. इस वक्त अस्तित्व फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ व शिबीर संचालिका सौ मंजु हेडाऊ, सामाजिक कार्यकर्ते दर्शना पराते, हेमराज हेडाऊ, संगीता हेडाऊ, कावेरी हेडाऊ, अंश हेडाऊ, मोहनिश हेडाऊ ये सभी उपस्थित थे.