प्राइड ऑफ़ इंडिया का गोवा में सफल रहा शानदार आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_3.html
इवेंट के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने के लिए शहर की प्रमुख हस्तियां उपस्थित
पूनम प्रोडक्शन के बैनर तले 25 मई की शाम प्राइड ऑफ़ इंडिया का ग्रैंड फिनाले के लिए मिस्टर, मिस, मिसेज, मदर एंड डॉटर, किड्स कैटिगरी का शानदार आयोजन गोवा के 5 स्टार होटल में रखा गया था. फर्स्ट डे स्विमिंग राउंड रखा गया था. दूसरे दिन बीच शूट रखा गया था.इवेंट में प्रमुख आकर्षण टीवी सेलिब्रिटी एक्ट्रेस,और मशहूर मॉडल स्मृति खन्ना ने अपने ठुमके से इस शो में चार चांद लगा दिया.
इस दौरान इस शो के टाइटल स्पॉन्सर अमित धुपे, (7 हॉर्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, the Kaizen club) नागपुर के ओनर उपस्थित थे, सपोर्टिंग पार्टनर ललित हरोड़े,रहे. jury में आरती बरवासे, शीतल बावने, सागरिका नाग, मनीषा तामस्कर, ड्रेस डिजाइनर मुख्तार शेख, मीनू सोनी, दक्षिता प्रमुख रूप से उपस्थित थे, इस इवेंट में सेलिब्रिटी का ड्रेस नागपुर शहर की मशहूर नादिया हुसैन ने डिजाइन किया था. शो मे ऑल विदर्भ से कुल 10 इंटरनेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ने अपने हुनर दिखाएं. तीन दिनों तक लगातार उन्होंने एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट मैदान में उतारा. इन इस फैशन इवेंट को ग्रूम किया था.
नागपुर के मशहूर कोरियोग्राफर केतन सर ने, इस शो में मिसेज कैटेगरी में विनर यवतमाल की दीप्ति प्रमोद बोबडे रही. फर्स्ट रनर अप दीपाली राउत, साथी सेकंड रनर सोनाली मारुलकर, रही तो वही मिस कैटेगरी में विनर रोशनी अहिरवार, फर्स्ट रनर अप, प्रिया बावनगड़े, सेकंड रनर अप शीतल वालके, मदर डॉटर कैटेगरी में पूनम अष्टांगकर, नेहरा अष्टांगकर, मिस्टर निशांत राजपूत.पुष्कर गहिरवार,मोहन पोद्दार, किड्स. विहान कुर्मी, प्रणव चिन्नोर रहे, शो मी सेलिब्रिटी गेस्ट लकी तरार ने शो में उपस्थित होकर समा बांध दिया,
कुल मिलाकर कहा जाए तो यह इवेंट सुपर डुपर हिट रहा, इस शो के मीडिया पार्टनर कारा न्यूज़ रहे, शो की आयोजक पूनम गोकुलपुरे ने बताया कि आने वाले मंथ में इंडिया लेवल से बढ़कर इसे इंटरनेशनल लेवल तक हम इस इवेंट को आगे लेकर जाएंगे.और जल्दी इस इवेंट का अगला सीजन थाईलैंड में आयोजित किया जाने वाला है.