‘काव्यधारा’ कवि सम्मेलन के पोस्ट का विमोचन किया गया
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_29.html
नागपुर/आगरा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की श्रृंखला में 'काव्यधारा’ कवि सम्मेलन के पोस्ट का विमोचन किया गया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि कवि सम्मेलन ग्लैमर लाइव फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है और ये संस्था का करीब छठवां कवि सम्मेलन है, इस तरह के कार्यक्रम शहर में साहित्यिक गतिविधियों को सुचारू रखने और युवापीढ़ी में साहित्य, संस्कृति, विरासत और दर्शन को ज़िंदा रखने का ज़रिया भी है।
कार्यक्रम शनिवार 11 मई 2024 को हॉटेल भावना क्लार्क्स इन् में आयोजित किया जा रहा है जोकी पूरी तरह से निःशुल्क है। साहित्यप्रेमी इसका रसपान कर सकते हैं। निमंत्रित कविगण देश के नामचीन कवियों को बुलाया गया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपने कवितापाठ से देश के हृदय में वास करते हैं। कवियों में फरीदाबाद से वरिष्ठ गीतकार डॉ दिनेश रघुवंशी, कानपुर से लाफ्टर किंग कहे जाने वाले हेमंत पांडेय, नोएडा से देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री खुशबू शर्मा, दिल्ली से टी वी हास्य कलाकार विनोद पाल, सूरत गुजरात से वाह भई वाह फेम सोनल जैन एवं आगरा शहर के वीर रस के तेज़ी से उभरते युवा कवि ईशान देव शामिल हैं।
उपस्तिथजनों मेंः आज की वार्ता में मुकेश यादव वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ सुशील गुप्ता अप्सा अध्यक्ष, जी डी शर्मा समाजसेवी, डॉ रिंकी, डॉ विनोद यादव, डॉ मदन मोहन शर्मा, कवि ईशान देव, सूरज तिवारी आदि शामिल थे। मुख्य सह्योगिजनों में पूरन डावर अध्यक्ष एफमेक, बालाजी से श्री मुकेश, सुशील गुप्ता प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सारथी से मफतलाल अग्रवाल, श्री बांके बिहारी संस्था से मदन मोहन शर्मा, गजेंद्र सिंह जी एम भावना क्लार्क्स इन्। कार्यक्रम का प्रसारण विषबाण कवि सम्मेलन पर किया जा रहा है। चैनल के करीब 10 लाख सब्सक्राइबर या करोड़ो की व्यूअरशिप है