शहर के दंत विशेषज्ञ डॉक्टर को विश्व वाइल्डलाइफ छायाचित्र स्पर्धा में मिला प्रथम पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_28.html
नागपुर। पेशे से दन्तव्यंगोपचार तज्ञ (ओरथोडोन्टिस्ट) और जुनून से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, डॉ. मातरिश्वा व्यास ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हे यह पुरस्कार मसाई मारा, केन्या मे ली गई फोटो के लिए प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता पेंगोलीन व्यवसायिक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी चैलेंज 2023, आफ्रिकी देश बोत्सवाना द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता है, जिसमे विश्व के सभी देशो से व्यवसायिक फोटोग्राफर भाग लेते है।
डॉ मातरिश्वा व्यास मूलतः दन्तव्यंगोपचार तज्ञ (ओरथोडोन्टिस्ट) है, और पिछले 27 वर्षो से नागपुर मे प्रेक्टिस करते है। उन्होंने अपने डॉक्टरी पेशे और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जुनून को बहुत ही कुशलतापूर्वक एक ही माला मे पिरोया है। ऑरेंज सिटी फटॉग्रफर्स क्लब के सदस्य है तथा 12 साल से ओसीपीसी द्वारा आयोजित छोटे बच्चों को समर में फोटोग्राफी प्रशिक्षण दे रहे हैं वे सोनी केमरा और निकोन स्कूल ऑफ फोटोग्राफी के मेंटर रह चुके है। मेडिकल प्रेक्टिस के साथ-साथ वे आफ्रीका मे गाईडेड फोटोग्राफी टूर्स भी ले जाते है। इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए समस्त भारत के फोटोग्राफरों का बधाई संदेश आ रहा है