विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन के लिए परेशानी ना हो : सुनील हिरणवार
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_27.html
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा नागपुर शहर की ओर से समाज कल्याण विभाग को दिया निवेदन
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा नागपुर शहर की ओर से सुनील हिरणवार अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेतृत्व में विभागीय जात प्रमाण पत्र विभाग की सचिव श्रीमती आशा कवाडे जाति प्रमाण पत्र पडताळणी समाज कल्याण विभाग नागपुर इन्हें निवेदन दिया गया। छात्र-छात्राओं ने कास्ट सर्टिफिकेट और वैलिडिटी के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है, बच्चों को कॉलेज में एडमिशन के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों को समय पर एडमिशन करने हेतु बहुत दिक्कत आ रही है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चों के परिवार के लोगों द्वारा मुझे निवेदन दिया गया उन्हें कास्ट सर्टिफिकेट मिलने में दिक्कत आ रही है। विभाग द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है और डॉक्यूमेंट बराबर चेक नहीं किए गए जिसके कारण कुछ लोगों के रिजेक्ट किए गए हैं।
सुनील हिरणवार अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा उनके नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र समिति को निवेदन के माध्यम से बच्चों को न्याय दिलाने हेतु समाज कल्याण द्वारा सहकार्य करने करें और बच्चों का कॉलेज में एडमिशन के लिए परेशानी ना हो जो विद्यार्थी के डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं है ऐसे विद्यार्थी के परिवार को बुला करके उनसे डॉक्युमेंट सबमिट करने बोलिए और उन्हें जाति प्रमाण पत्र देकर सहकार करने हेतु ओबीसी मोर्चा ने कवाडे मैडम से निवेदन के माध्यम से जल्द से जल्द बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाए निवेदन में सुनील हिरणवार अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा नागपुर व नरेश बरडे अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा पश्चिम नागपुर प्रफुल्ल मोरे महामंत्री बीजेपी ओबीसी मोर्चा, संपर्क प्रमुख भाजपा ओबीसी मोर्चा नागपुर कुणाल यादव, मनोज हिरणवार, अरुण मोगरकर, हेमंत सोनकर, अरविंद सेलोकर, किशोर तरुडकर, अविनाश यादव, कृष्ण आसटकर, रवि यादव, कुणाल बिलसे, भाजपा ओबीसी मोर्चा नागपुर पदाधिकारी डेपुटेशन में उपस्थित थे।