नारायणी शक्ति फाउंडेशन और वामा विमर्श मंच का मातृ दिवस उत्सव संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_23.html
नागपुर। नारायणी शक्ति फाउंडेशन एवं वामा विमर्श मंच के संयुक्त तत्वावधान में मातृदिवस का उत्सव मनाने हेतु व मातृ-शक्तियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस्विनी मंच की संस्थापक श्रीमती किरण मूंदड़ा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती सुधा विज, निदेशक निर्मिक ग्रामीण विकास व बहुउद्देशीय संस्था श्रीमती जया सतीश अंभोरे, समाज सेविका श्रीमती मीरा कुलकर्णी व आंत्रप्रेन्योर गौरी जोशी देशमुख ने मंचासीन होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस आयोजन में सबसे प्रमुख भूमिका व मार्गदर्शन रहा नारायणी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. प्रेमलता तिवारी व वामा विमर्श मंच की अध्यक्षा श्रीमती रीमा दीवान चड्ढा का जिनके बिना ये संभव नहीं था।
माधुरी मिश्रा मधु ने शानदार मंच संचालन किया तो वामा विमर्श मंच की सचिव नीलम शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।
नारायणी सचिव मानसी ओझा भी मंचासीन थीं। कार्यक्रम को रुचिकर बनाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से पहली स्लोगन प्रतियोगिता में श्रीमती ज्योति गजभिए ने प्रथम, अन्नू मिश्रा ने द्वितीय व नेहा अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी प्रतियोगिता गायन की रही जिसमें प्रथम स्थान पर रहीं आभा असुदानी, द्वितीय लक्ष्मी वर्मा व तृतीय स्थान प्राप्त किया संतोष बुद्धराजा ने। तीसरी व अंतिम प्रतियोगिता परिचर्चा की रही जिसमें प्रथम रहीं अर्चना अर्चन, द्वितीय स्थान मिला एकता शर्मा को व तृतीय स्थान पर रहीं रश्मि मिश्रा। दो विशिष्ट पुरस्कार दिए गये मीनाक्षी नांगिया व डॉ. प्रियंका सिंह को।
निर्णायकों की निष्पक्ष भूमिका निभाई प्रो. मधुलता व्यास, गौरी जोशी देशमुख व अर्चना राज चौबे ने। मातृत्व दिवस पर श्रद्धा स्वरूप श्रीमती मीरा कुलकर्णी व श्रीमती विनीता तिवारी को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कला के लिये जिगिशा शाह को सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागी थे माया शर्मा, किरण हटवार, पूर्णिमा दुबे, शिवानी सिंह, ऋतु असाई, नंदिता सोनी।
महत्वपूर्ण सहयोग रहा रजनी चौकसे, रेशम मदान, हेमलता तिवारी व सरिता त्रिवेदी का व उपस्थिति मुख्यतः उषा किरण शर्मा, अर्चना सिंह, रुबी दास, रिजवाना दीवान, मनु मंडावी व अमिता शाह की रही। तस्वीरें निरंजना गांधी के सौजन्य से प्राप्त हुईं। विनंती सोलंकी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सखियों को दी। मीरा ताई की तरफ से सभी सखियों को मातृ दिवस का उपहार दिया गया। जलपान और लकी ड्रा के उपहारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।