Loading...

शिविर में सिखाई वेस्ट से बेस्ट वस्तुएँ बनाना


बच्चों को पौधे देकर किया सम्मानित

नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मिशन लष्करीबाग द्वारा निःशुल्क छंद वर्ग (शिविर) का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को चित्रकला, पर्यावरण पर आधारित जीवनउपयोगी वस्तूऍ, टाकाऊ तून टिकाऊ (वेस्ट ऑफ द बेस्ट) वस्तुएँ तैयार करना सिखाया गया. आरोग्य और स्वच्छता के बारे में संगणक  की बेसिक जानकारी दी गई। साथ ही गीला कचरा,  सूखा कचरा घातक कचरा विलिनीकरन, प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करने, पेड़ लगाने, पानी बचाने का संकल्प लिया गया। 


शिविर में कांता हुमने, सुलभा कांबळे, .सुषमा वाहाणे, लक्ष्मी गजभिये, माया चौहान, ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर द्वारा पर्यावरण और वेस्ट ऑफ द बेस्ट पर कार्यशाला और ए जी एन्विरो के प्रवीण चौहान इनके द्वारा कचरा विलागिकरण और स्वच्छता पर मार्गदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में अमन कनोजे, रेखा देशमुख, साहिल मेश्राम, संकेत तायवाडे, रंजीता रामटेके , अनिल झोडे द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। रितू आंबेडकर द्वारा डांस और विमल चव्हाण द्वारा संगीत सिखाया गया। इस छ्न्द वर्ग में 250 बच्चो ने सहभाग लिया। बच्चो को सर्टिफिकेट और मोमेंटो के साथ पौधे देकर समानित किया गया।
समाचार 3234852395309855803
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list