Loading...

भगवान परशुराम जन्मोत्सव निमित्त स्वास्थ्य शिविर संपन्न


नागपुर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव निमित्त विश्वजीत मोहन कुमार भगत - अध्यक्ष - राजस्थानी ब्रम्ह समाज, नागपुर. सकल गौड़ ब्राह्मण महासंघ, (मध्य- भारत क्षेत्र) तथा सहयोगी संस्थाए - पारीक समाज, गौतम सेवा मंडल, पालीवाल सेवा मंडल, श्री राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समिति, श्री लालसोट ब्राम्हण सभा, खांडल ब्राम्हण समाज, दाधीच समाज,निखिल भारतीय पुष्करणा सेवा संघ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे डॉ. दिपेश शर्मा , AUREUS HOSPITAL द्वारा निःशुल्क लिवर, किडनी एवं पेट संबंधित जांच की गयी. अत्याधुनिक Fibroscan मशीन द्वारा लिवर की जांच की गयी. 

अनिल शर्मा, गोकुलपेठ के विशेष सहयोग से माधव नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गयी. HCG CANCER HOSPITAL द्वारा निःशुल्क कैंसर रोग निदान मेमोग्राफी (स्तन कैंसर) प्राथमिक जांच की गयी. सुभाष कोटेचा के विशेष सहयोग से जैन दवाखाना के सौजन्य दंत चिकित्सा जांच और फिजियोथेरेपी सेवायें दी गयी.

समाज के नागपुर के अलावा अन्य शहरों के आये सभी वर्गों ने‌ शिविर का भरपूर लाभ लिया. समाज को एक सूत्र मे पिरोने के साथ‌ अच्छे स्वास्थ्य और अस्पताल के तात्कालिक और आगे होने खर्च, तकलीफों को कम करने मे यह शिविर बेहद सहायक सिद्ध होगा. सभी समाजों, गांव‌, शहर, कस्बों, इलाकों मे‌ इस तरह के आयोजन समय की आवश्यकता है, अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही युवाओं/बच्चों का समाज के‌ प्रति नजरिया बदलने मे‌ ऐसे शिविर सहायक सिद्ध होंगे.
समाचार 4200707896072630986
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list