रक्तदान में आगे रहीं महिलाएं
https://www.zeromilepress.com/2024/05/blog-post_11.html
नागपुर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद एवं श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन परवारपुरा इतवारी स्थित त्यागी भवन में किया गया।परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष अनामिका मोदी ने बताया कि भारी गर्मी के बावजूद महिलाओं और पुरुषों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और इसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। समस्त रक्तदाताओं को प्रमुख अतिथि रक्तदान प्रेरक समाजसेवी नरेंद्र सतीजा व अन्य अतिथियों के हस्ते प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संतोष मोदी,डा आशीष खंडेलवाल, कलामंच के समन्वयक डॉ .आशीष मोदी , ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद जैन ,मंत्री आशीष जैन एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारी महिला परिषद की सभी सदस्याएं प्रमुख रूप से उपस्थित थीं ।आभार महिला परिषद की सचिव प्रीति जैन ने माना।शिविर में जी एस के ब्लड सेंटर की डा स्वेता खंडेलवाल और टीम ने सहयोग दिया।