सिंधी सोशल फोरम के स्वास्थ्य शिविर में 200 लाभान्वित
https://www.zeromilepress.com/2024/05/200.html
नागपुर। जरीपटका पुलिस स्टेशन के सामने लाइफ केयर हॉस्पिटल में सिंधी सोशल फोरम द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर अयोजित किया गया । लाभार्थियों के लिए शिविर में हड्डी रोग, आंखों का चेकअप, स्किन रोग, गायनिक रोग, जनरल चेकअप, दंत रोग व पैथोलॉजी की जांच की गईं। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर साई झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मंच पर प्रमुखता से कार्यक्रम के अध्यक्ष जीतू बेलानी, सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी, शिविर संयोजक डॉ. वीरेंद्र आसुदानी, फोरम के पूर्व अध्यक्ष पेशुराम दारा, उपाध्यक्ष अर्जुन जग्यासी, डॉ. राजेंद्र गेलानी विराजमान थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष जीतू बेलानी का स्वागत मोहन मंजानी, पेशुराम दारा व डॉ. वीरेंद्र आसुदानी ने बुके और शाल से किया।
शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर्स आशीष आसुदानी, पंकज जेसवानी, अंकित ज़ादवानी, राजेंद्र गेलानी, डा. दिव्या आसूदानी, पल्लवी गोपलानी (आसूदानी ) का शाल व बुके से स्वागत सिंधी सोशल फोरम के सुरेश आहूजा, सुंदर तारवानी, राजकुमार इसरानी, वासुदेव दादवानी, चंद्र लालवानी, नारायण टहिल्यानी, डॉ. राजकुमार खियानी, शंकर मूलचंदानी, किशन हरचंदानी, लक्ष्मण आहूजा ने किया। सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे उपक्रमों, सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष जीतू बेलानी ने सिंधी सोशल फोरम के कार्यो की प्रशंसा की। दवा व्यवसाय से जुड़े होने से सभी को स्वस्थ जीवन का महत्व बताया। डा . वीरेंद्र आसुदानी ने भी शिविर व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। मंच संचालन नीलम ठकवानी ने सुंदर रूप से किया। शंकर मनचंदिया ने लाइफ केयर हॉस्पिटल व शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टर्स और लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया।
हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच भी की गई। हड्डी रोग, त्वचा रोग, आखों की जांच , गायनेकोलॉजी,डेंटल जांच का लाभ लगभग 200 लाभार्थियों ने लाभ लिया। शिविर पूर्णरूप से निशुल्क था। और मुफ्त में दवाइयां भी मरीजों में वितरित की गई। कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री परमानन्द विधानी, अशोक माखीजानी, श्याम टहिल्यानी, मोहन कृपलानी, इंदर रुघानी, नन्द आसूदानी , मुरली खटवानी, अशोक जेसवानी, हरीश माईदासानी, नन्द टहिल्यानी, रजनी शर्मा व पुष्पा आसूदानी ने अथक प्रयास किया।