आईएसएसएस ने नितिन गड़करी को लोकसभा चुनावों हेतु पूर्ण समर्थन किया


नागपुर का सिंधी समाज गडकरी के पक्ष में वोट करेगा 

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का एकमात्र संघठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा एक सभा में प्रस्ताव पारित किया कि पूरे देश में आईएसएसएस के सदस्य परिवार मोदीजी के चमत्कारिक विकास कार्यों और देश का नाम पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय करने और देश की छवि को पूरे विश्व मे रोशन करने पर भाजपा को ही वोट करने का निर्णय लिया है। आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और फाउंडर इंटरनेशनल चैयरमैन डॉ. विंकी रुघवानी ने उपरोक्त जानकारी देकर बताया कि नागपुर में विकासपुरूष नितिन गड़करी को आईएसएसएस टीम के सभी परिवार वोट कर 5 लाख वोटों से ज्यादा वोटों से जितवाएंगे।

मोटवानी ने बताया कि गड़करीजी ने पूरे विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य कर नागपुर को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है, अतः ऐसे विकासपुरुष को सिंधी समाज पूरी तरह सहयोग कर भारी मतों से जितायेगा। आईएसएसएस की महत्वपूर्ण सभा में पूरे देश से प्रमुख पदाधिकारीयों मे विजय लखानी, विजय केवलरामनी, अनिल भाई बुलचंदानी भोपाल, बड़ौदा से परमानंद प्यासी, कैलाश केवलरामानी, राजू जज्ञासी, नागपुर टीम के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखी थावानी, महाराष्ट्र महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी, उपाध्यक्ष अनिता नागवानी, सपना बत्रा, सरिता अमरनानी, गोंदिया से कंचन ठकरानी, दौंड से शिवानी मेवानी, पिंपरी से गोपीचंद आसवानी, मनु जेठवानी, अजीत कंजवानी, मनोज पंजाबी, नितिन जेसवानी, हितेश जेसवानी, किरण रामनानी, निकिता रामनानी, जया मेहतानी, शेखर भाटिया, तरुण मेठवानी, निशा केवलरामानी, लक्ष्मी वासवानी, आशा लालवानी, सहित भारी संख्या में उपस्थिति रही।
समाचार 5655912937366051887
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list