Loading...

आने वाला पल जानेवाला है..!


एवरग्रीन किशोर कुमार.. ज्येष्ठ मित्र मंडल का यादगार नजराना

नागपुर। शहर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘ज्येष्ठ मित्र मंडल’ की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कन्व्हेंशन सेंटर में एवरग्रीन किशोर कुमार का यादगार आयोजन किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने व स्वागत समारोह का संचालन मंडल महिला प्रमुख डॉ. संगीता दलवानी ने किया. गीतों की महफ़िल का संचालन आशीष उसरबरसे ने किया. शानदार कार्यक्रम  प्रदेश व्यापारी आघाडी अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, नितिन खारा, नारायण डेम्बले, अशोक रामानी, राजेश बटवानी, नितिन जेसवानी, जीतू बेलानी, मूलचंद दयारामानी, बृजकिशोर अग्रवाल, प्रकाश वाधवानी, पहलाज सच्चानी, जय खुशालानी, रमेश संतानी के सहयोग से किया गया. उपस्थित सहयोगियों का सत्कार शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर किया गया. 

रंगारंग आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुकरेजा, डॉ. विंकी रुघवानी मौजूद थे. गायक कलाकारों में सागर मधुमटके, सारंग जोशी, मंजरी वैद्य, गौरी शिंदे ने " गाता रहे मेरा दिल, छोड़ दो आँचल जमाना क्या कहेगा, मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, एक चतुर नार, बाबू समझो इशारे, मैं हूं झूम झूम झुमरू, आने वाला पल जाने वाला है, एक मैं और एक तू सहित कई सदाबहार नग्में की प्रस्तुति देकर संमा बांध दिया. वादक कलाकारों में की बोर्ड पर विक्की लिमजे, गिटार पर प्रविण लिहितकर, तबले पर प्रशांत नागमोते, आक्टोपड पर महेंद्र वाटूलकर, कोंगो तुंबा पर राजेश हमानकर, ड्रमर पर राजू गजभिए ने साथ दिया. सभी कलाकारों का सत्कार किया गया. आभार मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव ने व्यक्त किया. आयोजन को सफल  बनाने में मनोहरलाल आहुजा, लक्ष्मण पेशवानी, मनोहरलाल पाहुजा, श्याम जेसवानी, सुखदेव भागचंदानी, चुन्नीलाल चेलानी ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में विक्रम आहुजा, प्रताप देवानी, घनश्याम ममतानी, ज्ञानचंद वासवानी, मोतीलाल गुरनानी, श्याम सहजवानी, किशोर खुशालानी, चंदन वाधवानी, राजकुमार विधानी सहित श्रोतागण उपस्थित थे. उक्त जानकारी रमेश सचदेव ने दी.
समाचार 8125755209553933478
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list