Loading...

सामाजिक कार्यों के साथ सभी का सम्मान करना विशेष उपलब्धि : अजय पाटिल


जीरो माइल फाउंडेशन द्वारा रचनाकारो का सम्मान तथा सुमधुर गीतों का सफल रहा आयोजन

नागपुर। शंकर नगर चौक स्थित शेवालकर सभागृह में ‘जीरो माइल फाउंडेशन’, नागपुर एवं महाराष्ट्र भाषा सभा, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 31 मार्च को शाम 5:30 बजे शेवालकर सभागृह, नागपुर में जीरो माइल 'विशेषांक' में प्रकाशित 'काव्य एवं कहानी' के रचनाकारो को 'सम्मान पत्र' तथा ‘पुस्तिका' वितरण तथा वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड के युवराज चौधरी एवं वैशाली मदारे के संयोजन में सुमधुर गीतों की एक सुहानी शाम कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुवा।


कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय पाटिल - अध्यक्ष, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे (विभागीय केंद्र, नागपुर) तथा विशेष अतिथि श्रीमती संजीवनी चौधरी - अध्यक्ष, भाग्यश्री फिल्म, डांस, ड्रामा एकेडमी एवं प्रमुख अतिथि दिवाकर मोहोड - वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवक, नरेंद्र परिहार - संपादक, ‘दीवान मेरा' पत्रिका, डॉ. छाया श्रीवास्तव - वरिष्ठ प्राध्यापिका एवं कवियत्री, श्रीमती पूनम हिंदुस्तानी - अध्यक्ष, विजयिनी सखी मंच, मोहम्मद सलीम - अध्यक्ष, मोहम्मद रफी फैंस कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, चंद्रशेखर गलगलीकर - समाजसेवक प्रमुखता से उपस्थित थे।


कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय पाटिल ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ सभी का सम्मान करना विशेष उपलब्धि है। विशेष रूप से आनंद शर्मा जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी सबको साथ लेकर चलने में सफल हुए हैं। इनका प्रेस फोटोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर तक का सफर काफी कठिन एवं सराहनीय है। और उसके साथ-साथ सामाजिक कार्य करना कितना मुश्किल है, यह हम सब लोग जानते हैं। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती संजीवनी चौधरी ने ‘जीरो माइल फाउन्डेशन’ को बधाई देते हुए कहा की, 'सुंदरता तो सब में होती है सजने संवरने की। मंजिल तो हजारों मिल जाती है, राह पर चलने की'। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती पूनम हिंदुस्तानी ने अपने कविता के माध्यम से कहा 'अद्भुत आलौकिक शक्ति का एहसास होता है, जब-जब मेरा मन पवित्र और पाक होता है'। डॉ. छाया श्रीवास्तव ने ‘मां की गलियां’ कविता के माध्यम से अपनी बात रखी। 'जब बात हो उजियारी की, या बात बीते गलियारे की। जब हो बात साथ निभाने की, मां का घर याद आता है'। 


मोहम्मद सलीम ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों के हृदय तक सभी की लिखी हुई रचनाएं पहुंचना जरूरी है एवं आनंद शर्मा को नागपुर के रोहित शेट्टी की उपमा से उनका अभिनंदन किया। दिवाकर मोहोड ने बताया कि मुझे हिन्दी भाषा लिखते समय कौमा, पूर्ण विराम और मात्राएं कैसी और कहां देना है, यह मैं आनंदजी से सीखा है। भाषा में उनके द्वारा हिंदी का योगदान सराहनीय है। चंद्रशेखर गलगीकर ने गुरूवंदना करते हुए कहा कि, किसी अंक के सामने जीरो लगाने से उसकी कीमत बढ़ जाती है। नरेंद्र परिहार ने अपने संबोधन में सभी को सचेत करते हुए उन्होंने बताया की आज अपनी लेखनी को परिवर्तित करना जरूरी है। क्योंकि नीति और बुद्धिमत्ता की दुनिया आ रही है। जिसमें, आपके बच्चे साक्षात आपको रोबोट के रूप में ना देखें। 


कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष डॉ आनंद शर्मा ने ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ और ‘जीरो माईल समाचार पत्र’ की विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों के हस्ते जीरो माइल 'विशेषांक' में प्रकाशित 'काव्य एवं कहानी' के रचनाकारो में विजयिनी सखी मंच, डॉ. कविता परिहार, डॉ. छाया श्रीवास्तव, वीणा आडवाणी, डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी, नीलम शुक्ला, रंजना ठाकुर, रूबी दास, भावना श्रीवास्तव, विवेक असरानी, डॉ. मनोज नगरनाइक, प्रणाली मिश्रा, इशिका पांडे, सुनीता उपाध्याय को 'सम्मान पत्र' तथा ‘पुस्तिका' देकर सम्मानित किया गया। 


तत्पश्चात, वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड द्वारा सुमधुर गीतों की सुहानी शाम का संयोजन युवराज चौधरी और वैशाली मदारे एवं साथी कलाकारों ने जिसमें, रॉकी रत्नेश ने 'तेरे चेहरे में वो जादू है', 'सोचेंगे तुम्हें प्यार', वैशाली मदारे ने 'ऐ री पवन', 'काहे को बुलाया', किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आचार्यजी ने 'जिंदगी ख्वाब है', मिठू चक्रवर्ती ने 'ये मुलाकात एक बहाना है', 'छुप गए सारे नजारे', काकोली मलिक ने 'झूमका गीरा रे', 'ये मेरा दिल ', नूतन सिंह छाड़ी ने 'आजकल याद कुछ और रहता नहीं', 'आसमान से आया फरिश्ता', युवराज चौधरी ने 'ना जा कहीं अब ना जा', 'परदेसिया' गाकर समां बांध दिया।


कार्यक्रम के आयोजक ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष - डॉ. आनंद शर्मा, कार्याध्यक्ष - डॉ. दिपक लालवानी, सचिव - श्रीमती स्मिता माटे, उपाध्यक्ष - कृष्णकांत मोहोड, कोषाध्यक्ष - श्रीमती विद्या शर्मा, ललित पुरोहित, लोकेश शर्मा, डॉ. तरल नागमोती, राहुल बोडखे, विकाश शर्मा थे।


इस अवसर पर ‘योगआर्ट’ नादानुसंधान के प्रमुख प्रो. गुरु कौशल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवनारायण आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे, अनुपकुमार भार्गव, टीकाराम शाहू ‘आज़ाद’, शिवराज बैंगने, विजयकुमार श्रीवास्तव, शरद नागदेवे, अंकुश डाखोरे, डॉ. विजयालक्ष्मी रामटेके, फ़िल्म डायरेक्टर नितिन बंसोड, अभिनेता सोनू चोरसिया, अभिनेत्री उषा आमेसर, फ़ैशन डिज़ाइनर मुख़्तार शेख़, शिवसेना नेता राजेश रंगारी, समाजसेवी विपिन अनेजा, माधुरी रावुलकर, गुजराती ब्रह्म समाज के चेतन जोशी, संगीता पांडे, सुनीता अनेजा, डॉ सुषमा नितनवरे, इशिता चौधरी, ममता तिवारी, एकता खत्री, मीना यादव, चौधरी अनिता मोर, शिल्पी दास बोस, संजय गुप्ता, दिनकर वानखेड़े सहित अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन तथा आभार प्रदर्शन युवराज चौधरी ने किया।
समाचार 195379144483888781
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list