डर
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_533.html
क्या होती है, एकता,
हर नेताओं के भाषण में
जिसकी होती है विशेषता,
बच्चे की बात सुन,
बाप मुस्कुराया,
बेटे को समझाया,
बेटा! यह तुम्हारे बस की बात नहीं,
आज के नेताओं को यह,
रास नहीं,
बच्चे ने बाल - हठ दिखलाया,
बाप के मन में,
एक विचार आया!
अनेक प्रकार के फूल,
वह तोड़ लाया!
फूलदान में सजाया!
और बेटे से कहा,
बेटा! -- बेटा!
इसे कहते हैं एकता,
यही है,
भारत की, विशेषता,
बेटा! हर नेता,
बड़े गर्व से,
इस बात को कहता है,
किंतु --
उसे, डर, लगा रहता है,
यह सत्य हुआ तो,
हम अपनी,
राजनीतिक दुकानदारी,
कैसे चलाएंगे?
और -- और --
आने वाले चुनाव में हम,
सरकार कैसे बनाएंगे?
- जमील अंसारी
हिन्दी, मराठी, उर्दू कवि
हास्य, व्यंग शिल्पी, कामठी, नागपुर