Loading...

आज ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ द्वारा रचनाकारो का सम्मान तथा सुमधुर गीतों का आयोजन


नागपुर। जीरो माइल फाउंडेशन, नागपुर एवं महाराष्ट्र भाषा सभा, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 31 मार्च 2024 को शाम 5:30 बजे शेवालकर सभागृह, दुसरा माला, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, वॉकहार्ड हॉस्पिटल के पास, शंकर नगर चौक, नागपुर में जीरो माइल 'विशेषांक' में प्रकाशित 'काव्य एवं कहानी' के रचनाकारो को 'सम्मान पत्र' तथा ‘पुस्तिका' वितरण तथा वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड द्वारा सुमधुर गीतों की एक सुहानी शाम का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय पाटिल सचिव - महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे (विभागीय केंद्र, नागपुर) तथा विशेष अतिथि प्रितपालसिंह भाटिया राष्ट्रीय अध्यक्ष - ऑल इंडिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, श्रीमती संजीवनी चौधरी अध्यक्ष - भाग्यश्री फिल्म, डांस, ड्रामा एकेडमी एवं प्रमुख अतिथि दिवाकर मोहोड वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवक, नरेंद्र परिहार संपादक - 'दीवान मेरा' पत्रिका, डॉ. छाया श्रीवास्तव वरिष्ठ प्राध्यापिका एवं कवियत्री, श्रीमती पूनम हिंदुस्तानी अध्यक्ष - विजयिनी सखी मंच, मोहम्मद सलीम अध्यक्ष - मोहम्मद रफी फैंस कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, चंद्रशेखर गलगलीकर समाजसेवक प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक जीरो माइल फाउंडेशन के डॉ. आनंद शर्मा - अध्यक्ष, डॉ. दिपक लालवानी - कार्याध्यक्ष, श्रीमती स्मिता माटे - सचिव, कृष्णकांत मोहोड - उपाध्यक्ष, श्रीमती विद्या शर्मा - कोषाध्यक्ष, ललित पुरोहित, लोकेश शर्मा, डॉ. तरल नागमोती, राहुल बोडखे, विकाश शर्मा तथा संयोजक युवराज चौधरी एवं वैशाली मदारे ने सभी को उपस्थित रहने की अपील की है।

समाचार 8525198423848126113
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list