। NEP 2020 स्कूल कनेक्ट अभियान कार्यशाला का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/02/nep-2020.html
नागपुर। राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ नागपुर और दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दयानंद आर्य कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय तथा भगवान दास श्राफ जूनियर कॉलेज एस सी एस गर्ल्स जूनियर कॉलेज पांच पावली नागपुर उनके अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ चेतना पाठक इनके मार्गदर्शन मे लिया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ मंजूश्री सरदेशपांडे ,प्रमुख अंग्रेजी विभाग आर. एस. मुंडले धरमपेठ आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, इन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण स्कूल कनेक्ट अभियान जनजागृती हेतू आगे की रणनीती क्या होगी तथा प्रवेश लेते समय की जानकारी से लेकर नियम क्रेडिट के बारे मे मार्गदर्शन किया।
गर्ल्स जूनियर कॉलेज, जरीपटका, डीएके जूनियर कॉलेज, जरीपटका के लगभग 250 छात्रों ने इस जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाया। और डॉ. भाविनी पटेल, तिरपुडे इंस्टीट्यूट ऑफ एम जी एम ए आ य टी एजुकेशन संस्था के रिसोर्स पर्सन थे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक ने प्रमुख वक्ता का स्वागत पौधा देकर किया। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सुजाता चक्रवर्ती, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुजाता साखरे ने स्कूल कनेक्ट एनईपी 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुग्धा देशपांडे ने किया, जबकि सुश्री दिव्या पांडे ने अतिथियों का परिचय दिया और औपचारिक धन्यवाद डॉ मीना बालपांडे ने किया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्राओं का योगदान रहा ।