Loading...

चन्द्रपुर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का आयोजन संपन्न


नागपुर/चंद्रपुर। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारे अनेक कार्यक्रम लेते रहे हैं. उसी कड़ी में चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति तथा चांदा पब्लिक स्कूल बंगाली कैंप के संयुक्त तत्वावधान में 7 फरवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चांदा पब्लिक स्कूल में एक बहुत ही अनूठा कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम में सभी छात्रों का हीमोग्लोबिन और शिक्षकों का ब्लड शुगर की जांच की गई. बेटियों को माहवारी सम्बंधित विशेष किट देकर प्रोत्साहित किया गया. चंद्रपुर बचाओ संघर्ष  समिति के उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता डॉ श्रीमती शर्मीली पोद्दार मैडम ने एलेम्बिक कम्पनी के द्वारा यह सारा आयोजन करवाया. 


चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी मूंदड़ा उपाध्यक्ष, पूर्व उप शिक्षणाधिकारी मोहम्मद जिलानी सर, समिति के सचिव डॉक्टर स्वपन कुमार दास, श्रीमती वनश्री मेश्राम, श्रीमती डाली चौहान, श्रीमती सपना नामपल्लीवार, भूतपूर्व प्रिंसिपल श्रीमती भ्रामरी मैडम का विशेष मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ. स्त्रियों के मासिक धर्म, समाज में फैले उसके कु संस्कार, स्त्रियों के शारीरिक रचना तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डॉ शर्मीली मैडम ने दिया. अंत में आभार प्रदर्शन के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ती की गई.
समाचार 363712959688425203
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list