सेंट्रल इंडिया किडनी फाऊन्डेशन का जनजागरण कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_92.html
नागपुर। सेंट्रल इंडिया किडनी फाऊन्डेशन द्वारा शनिवार 3 फरवरी को धंतोली स्थित अहिल्यादेवी सभागृह में किडनी रोग एवम् किडनी प्रत्यारोपण पर एक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में पहले हर्षजीत आचार्य ने एक भक्तिगीत और फिर एक दार्शनिक गीत गाया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार विशेष अतिथि डॉ भारत खुशलानी के करकमलों द्वारा वितरित किए गए।
वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. भारत ने बच्चों को केवल पाठ्य पुस्तक कंठस्थ करने के बजाय विषयों का गहराई में जाकर प्रश्न पूछते रहने की सलाह दी। किडनी फाऊन्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे बच्चों एवम् उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरस्कार प्रत्येक बच्चे को मिला। बाद में मिठाई भी वितरित किया गया।
चित्रकला स्पर्धा के विषय थे, 4 से 8 वर्ष के बच्चों का ‘मनोरम दृश्य’। 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘गणतंत्र दिवस’ और 12 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘राम मंदिर’। विजेताओं के नाम इस तरह हैं - ग्रुप ए में मोही नारनवारे, यशस्वी बवंकर और पूर्वी निमजे।