Loading...

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा सिनेमॅटीक फोटो विडीयो कार्यशाला


नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा व्यक्ति, व्यवसाय व कला और सेवा इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, कॅवोक सर्विसेस, पुणे के सहयोग से इस वर्ष सिनेमॅटीक फोटोग्राफी विडीयोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में विदर्भ एवं मध्य भारत से करीब दो सौ फोटोग्राफर एवं विडीयोग्राफर ने इस निशुल्क कार्यशाला मे भाग लेकर अपना ज्ञान बढाया, फुजी फिल्म के प्रशिक्षक सुनील शर्मा, जितेंद्र वानखेडे एवं राजेंद्र चौधरी द्वारा लाईव्ह शूट व एडिट कर कॅमेरे की बारीकीयों के बारे मे उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. 

समरेश अग्रवाल द्वारा पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर कॅवोक सर्विसेस, पुणे के सुमित जैन ने 15, 16, 17 मार्च 2024 को नागपुर मे होने जा रहे, मध्य भारत का सबसे बडा फोटोग्राफी विडीयोग्राफी इंडस्टी का ट्रेड फेयर के बारे मे जानकारी दी. ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष गजानन रानाडे ने क्लब के बारे मे एवं आगामी कार्यकमो के बारे मे जानकारी दी.

इस अवसर पर प्रमुख रुप से अल्ताफ भाई वली, राजा वर्मा, के. गणेश, आनंद निर्भावने, डॉ, मातरिश्व व्यास उपस्थित थे
इस अवसर पर ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुनील इंदाने, आनंद बेटगीरी, चेतन जोशी, राजन गुप्ता, प्रदीप निकम, क्लब सचिव जयेश वसानी, क्लब कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसेन, क्लब सदस्य पंकज गुप्ता, दिपक चिमंत्रवार, नितेश बाहे, योगेश वाघेला, संजय बोकाडे, नरेश नेरकर, राज कोहळे, विनोद भागवत, श्रीराम मुदगलकर, हरीश मुदगलकर, आनंद ठाकरे, हेमंत बागवान, मोहन तिवारी, प्रशांत जैन, प्रदीप पांचाल, शैलेश डोमडे, विलास हेमके उपस्थित थे.
समाचार 7385495279695535708
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list