Loading...

गानसम्राज्ञी की सदाबहार गानों से रसिक मंत्रमुग्ध


नागपुर। स्वरागिनी म्युझिकल्सद्वारा आयोजित ‘तेरा साया साथ होगा’ इस कार्यक्रम में गायक-गायिकाओं ने  गानकोकिळा, भारतरत्न लता मंगेशकर के सदाबहार गीत प्रस्तुत करके उपस्थित रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक हॉल में मंगळवार को हुए इस कार्यक्रम की  संकल्पना आश्विन भोकरे की थी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रणोती बोंडे ने सरस्वती वंदना से की. 

इसके बाद नीता भानुसे ने ‘दिल में तुझे बिठा के’, ‘किस लिये मैने प्यार किया’, वैशाली जांभुळकर ने ‘ना जाने क्यों’, ‘तुम्हे याद करते करते’, दीप्ती पुरोहित ने ‘मै तो तुम संग नैन’, ‘थाडे रहिओ’, ज्योती बनकर ने ‘तेरा साथ है तो’, ‘रस्मे उल्फत को निभाये’, प्रणोती बोंडे ने ‘आयेगा आयेगा आनेवाला’ और मराठी गीत ‘असा बेभान हा वारा’, वैशाली जांभुळकर ने ‘दिल हुम हुम करे’, ‘तुम्हे याद करते करते’ आदी गाने प्रस्तुत किये. 

अश्विन भोकरे ने ‘तू जहा जहा चलेगा’ ये गीत प्रस्तुत किया. इसके साथ ही इन गायक कलाकारोंने दिल की नजर से, मेरे हमसफर, आवाज दो हमको, मै ना भुलूंगा, चिंब पावसान रान, मेरे प्यार कि उमर हो, ये आंखे देखकर हम, इस मोड से जाते है, याद किया दिल ने, लुटे कोई मन का नगर, तुम क्या मिले, आ लौट के आजा मेरे मित, नाम गुम जायेगा आदी गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को रिझाया. इस संगीतमय कार्यक्रम का संचालन आनंद मोहने ने अच्छेसे निभायी. ध्वनी व्यवस्था शविंद्र बिसेन, मंचसज्जा राजेशी अमीन तथा प्रकाश योजना माईकल ने संभाली.
समाचार 1063376055875010083
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list