राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नागपुर की शाखा द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_69.html
नागपुर। मुनेंद्र वीरेंद्र हाई स्कूल में दिनांक 16 फरवरी 2024 को बसंत उत्सव मनाया गया |सर्वप्रथम सरस्वती माता की फोटो को माल्यार्पण किया गया और इसके साथ ही साथ सरस्वती वंदना गाई गई। तत्पश्चात मंच में उपस्थित सभी बहनों को और शाला की मुख्य अध्यापिका वन्दना मैडम को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र धारणा अवस्थी द्वारा उपस्थित बच्चों को संस्कार क्षम्य बनाने हेतु उदबोधन किया गया। डॉ शैलजा मिश्रा ने बच्चों को बसंत पंचमी उत्सव के बारे में जानकारी दी और प्रांतीय सचिव सीता पांडे द्वारा सरस्वती पूजा व शिक्षा का जीवन में महत्व पर चर्चा की गई।
शाला की मुख्य अध्यापिका वंदना मैडम ने बच्चों को भिक्षा का नहीं वरन शिक्षा का सहारा लेकर जीवन के उच्च स्तर को प्राप्त करना है। इसके उपरांत श्रीमती लीना हेजीब द्वारा बच्चों को क्राफ्ट सिखाया गया और 1 मिनट का गेम जिसमें बोतल में चम्मच से पानी भरना था वह लिया गया इसके साथ ही साथ डॉ मिश्रा द्वारा बच्चों को 1 मिनट में बैलून फुलाने की प्रतियोगिता ली। जिन बच्चों ने सर्वाधिक 1 मिनट में प्रतियोगिता जीती उन्हें गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन जिला उपाध्यक्ष नीना मिश्रा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सीता पांडे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। इस तरह कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापक और शिक्षिका उपस्थित थी और गरिमामय वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल में करीब 50-60 बच्चे उपस्थित थे। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंबिका शर्मा ने सभी लोगों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और कार्यक्रम की प्रशंसा की।