महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा एवं वामा विमर्श मंच का वसंत उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_56.html
कविता, गीत, नृत्य की बहार
नागपुर। महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा एवं वामा विमर्श मंच के तत्वावधान में वसंत उत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। नागपुर की डॉ. नंदिता सोनी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं जो वर्तमान में भारतीय उच्चायोग, लंदन की हिंदी व संस्कृति अधिकारी हैं। अपनी सखियों के बीच प्रफुल्लित नंदिताजी ने लंदन और भारत के बसंत की बात की और सरस्वती वंदना और गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर नागपुर की वरिष्ठ नृत्यांगना लक्ष्मी वर्मा एवं छवि चक्रवर्ती को कलर्स चैनल के डांस दीवाने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये सम्मानित किया गया। वामा अध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने बेहतरीन संचालन करते हुये बसंत ऋतु पर प्रकाश डाला। कार्याध्यक्ष शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी ने लक्ष्मी वर्मा एवं छवि चक्रवर्ती का परिचय दिया। कवयित्री प्रभा मेहता, हेमलता मिश्र मानवी, सुधा राठौर, निर्मला पांडेय, अर्चना राज चौबे, ज्योति गजभिये, कमलेश चौरसिया, सुषमा अग्रवाल, रूबी दास, नीलम शुक्ला, रेशम मदान, उमा हरगण और माधुरी मिश्रा ने बासंती कवितायें सुनायीं। किरण हटवार ने गीत सुनाया।
सुषमा भांगे, ऋतु आसई और रुपिंदर चटवाल ने बसंत, प्रेम और बासंती मौसम पर प्रकाश डाला। लक्ष्मी वर्मा, छवि चक्रवर्ती, अनीता गायकवाड़, संतोष बुद्धराजा, रश्मि मिश्रा और रुपिंदर चटवाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। सचिव नीलम शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। सहसचिव रेशम मदान और रश्मि मिश्रा ने तस्वीरें लीं और वीडियो बनाये। सुनीता रॉय, नंदा वज़ीर, ममता विश्वकर्मा, उषा मिश्रा, रिया साहू आदि बड़ी संख्या में सखियां उपस्थित थीं। बासंती जलेबी, गर्म समोसे और चाय की चुस्कियों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।