तुमको देखा तो
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_48.html
सालों से खोज रहे थे नयना
इर्द-गिर्द ही रहते थे तुम मेरे
होते हर पल आभासित से यूं
भीनी-भीनी आती महक तेरी-
आखों से ओझल थे प्रिय तुम
धुंधली सी प्यारी आकृति तेरी
आती जाती कर देती बावरी-
छटपटाहट सी रहती हरदम-
पर कभी नहीं आए सन्मुख
आज देखा जब तुम्हें सामने
सुध-बुध खो बैठी मैं अपनी
तुमको देख रुक गई धड़कने
तुमको छूं झूमी मलय पवन-
बिखरी मस्त बहारे संग मेरे-
लगे कर्णप्रिय भौरों का गुंजन
अब तो चांद लगे भी -मोहक-
बिखरी चांदनी है अंग-भावन
बियावान जीवन भी खिला यूं
कदम थिरकते बिन सुर-ताल
तुझे देख लगे आये ऋतुराज"
अधर गा रहे गीत" मधु-मास"
मन मेरा हुआ बसंत बावरा यूं
तेरा-मेरा जन्मों का नाता सच
यूंही नहीं तुमको देखा
तो हुई मै हतप्रद!!!