विजयिनी सखियों ने दिया जरूरतमंद मरीज को सहयोग
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_32.html
सुप्रिया मसराम ने अनोखे तरह से सेवा प्रदान किया जो कि बेहद ही सराहनीय था
नागपुर। विजयिनी ‘एक दायित्व मानवता के हित में' संस्था के अंतर्गत, मासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में कार्यक्रम आशीष पल-11 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका विजयिनी सुप्रिया मसराम थी। सुप्रिया मसराम ने इस बार कड़ी से हटकर कुछ अनोखे तरह से सेवा प्रदान किया जो कि बेहद ही सराहनीय था। एक जरूरतमंद युवती जिसका किंग्सवे के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की सर्जरी होने वाली थी, उसे इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरुरत थी, उसके लिए सहयोग राशि इकत्रित कर उसकी मदद की, जिसमें सभी विजयिनी सखियों ने सहयोग प्रदान किया।
पल्लवी नायर, विनीता दरक, बिंदु थोमस, संगीता वर्मा, कनक यदू, अधिवक्ता शर्मा, अर्चना देशभतार, दीपिका वशिष्ट, अंजू पालीवाल, प्रिया भटनागर, शीतल जवड़े, प्रिया शर्मा, प्रिती फूले, आरती बोकाड़े, सोनाली जाधव, ज्योति बैस, कश्मीरा रावल, मनीषा पाटिल, वंदना राव, तृप्ति श्रीनिवास, सुजाता अग्रवाल, लक्ष्मी राव, विनोद लछीरमने, शिव सिंग, पूनम हिंदुस्तानी, संगीता पांडे, अरूणा सोनी, सुनीता अनेजा, एकता खत्री, इशिता चौधरी, ममता तिवारी, उज़्मा कौशर, मीना यादव, नीना सहाय, रूबी दास, डॉ सुषमा नितनवरे, सुप्रिया मसराम ने मिलकर सहयोग किया. इस अनोखे विचार के लिए विजयिनी सुप्रिया मसराम का हार्दिक अभिनंदन तथा सभी सहयोगी सखियों का आभार किया गया.