रजनी प्रभा हुई ‘रिसर्चर आइकॉन अवार्ड - 2023’ से पुरस्कृत
https://www.zeromilepress.com/2024/02/2023.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। गुरु फाउंडेशन, रोहतक द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद ने हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हिसार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, बिहार से शोधकार्य कर रही जानी मानी साहित्यकारा एवं शिक्षाविद रजनी प्रभा,सुपुत्री श्री राजकुमार सिंह एवं राधा सिंह को ’रिसर्चर आइकॉन अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान चिह्न, सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।
रजनी की इस उपलब्धि पर साहित्य तथा शिक्षा जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और भविष्य में आगे भी इसी तरह लिखते रहने की बात कही, ताकि आने वाली पीढ़ी रजनी से कुछ सीख सके। उन्हें शुभकामना देने वालों में पुणे से प्रो. डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख, पटना से प्रो. डॉ. शिवनारायण, डॉ. प्रभु चौधरी, जहानाबाद, राजेंद्र आर्या, दिल्ली, प्रो. मुक्ता कान्हा कौशिक, छ्तिशगढ़, कुलदीप सिंह ’रुहेला’, अविनाश कुमार चौधरी, आनंदवर्धन, डॉ.स के यादव, दिल्ली, कर्नल मनमोहन ठाकुर, प्रो. आशा कुमारी, आलोक सिंह ’गुमशुदा’ आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।