केशव कल्चर स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति पर्व पर साहित्यिक समागम सफलता पूर्वक सपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_99.html
नागपुर/दिल्ली। केशव कल्चर के द्वारा अपने स्थापना दिवस (15 जनवरी ) एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माई कमली वाली मंदिर/ वृद्धाश्रम (राजौरी गार्डन, नई दिल्ली) में साहित्यिकारों का समागम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l हमारी संस्था विगत् दो वर्षों से कृष्ण भक्ति से सराबोर हो संगीत एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेकानेक गतिविधियां कर रही है l
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय। केशव कल्चर ने विगत् दो वर्षो में सभी के मन मे धीरे धीरे अपनी जड़े फैला ली हैँ l फाग महोत्सव के दौरान हुए 26 दिवसीय कार्यक्रम ‘रंगी मैं श्याम रंग’ का मीठा फल पुस्तक के रूप मे सभी को प्रसाद स्वरुप दिय गया।
इस कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि कविता मल्होत्रा (संस्थापिका वात्सल्य) एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में (रघुनाथ विद्या फॉउंडेशन) से पल्लवी खांडवेकर एवं केवल डांस अकादमी से नृत्य साधक केवल सबरवाल ने अपनी गरिमायी उपस्थिति दी l गीतकार नरेश केवल, रंगमंचकर्मी/शायर डा. साक्षात भसीन,सहित्यकारा/ रंगमंचकर्मी चंचल हरेंद्र वरिष्ठ और नीरू सचदेवा ने अपनें गीतों /भजनों से सुन्दर समा सजाया l कविगण में पारुल राज, क्षितिज नागपाल, शिखा बत्रा, सोनू कुमार एवं प्रणव ने सुन्दर काव्य पाठ दी।
केशव कल्चर की संस्थापिका दीप्ति शुक्ला द्वारा सभी को ‘रंगी मैं श्याम रंग' पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह वितरित किये गये।
संस्था की ओर से वृद्धाश्रम को कुछ धनराशि, राशन, कपड़े एवं मिठाइयाँ भी भेंटस्वरूप दी गयी एवं वृदाश्रम की संचालिका मधुबाली जी ने बड़ी ही आत्मीयता से सभी को प्रीतिभोज कराया।
कार्यक्रम का निदेशन विख्यात संगीतकार सुरेश खान्डवेकर एवं महानिदेशिका प्रतिभा शर्मा और संरक्षिका सरिता गर्ग 'सरि' एवं विनीता लवानियां के संरक्षण में हुआ। संस्था रघुनाथ फाउंडेशन, अभिनव रत्न, क्षितिज नागपाल, नीरू सचदेवा एवं शिखा बत्रा का (सहयोगराशि हेतु) आभार प्रकट करती हैl एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।