मोरया फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं की नृत्य एवं वेशभूषा प्रतियोगिता सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_92.html
नागपुर। मोरया फाउंडेशन द्वारा आयोजित पोशाक एवं नृत्य प्रतियोगिता रविवार 21 जनवरी को शिवाजी हॉल दत्तात्रेय नगर, नागपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अभिजीत वंजारी उपस्थित थे, साथ ही अध्यक्ष अविनाश चौहान, श्रीमती कल्याणी हुमाने, पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा अजानी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। परिचय मोरया फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती रजनीताई चौहान ने किया।
स्वरधारा समूह के दृष्टिबाधित गायकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद दिव्यांग मृणाल मुले को मोरया फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश चौहान ने सहायता राशि और शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों ने साईबाबा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। वहीं दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों ने रैंपवॉक किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपने भाषण में विधायक अभिजीत वंजारी ने मोरया फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । और दिव्यांगों को मदद का वादा किया। साथ ही कल्याणी हूमने ने पुलिस विभाग में अपने अनुभव साझा किये और भविष्य में इस क्षेत्र में आने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हर्षल गोदेवार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रजनीताई चौहान ने दिया। कार्यक्रम की सफलता में प्रणव हल्दे, सुरेश चावरे, श्रीमती शिल्पा सिंगम, श्रीमती माधुरी इत्ताद्वार, श्रीमती मनीषा भोयर, श्रीमती फाल्गुनी निमजे, श्रीमती सुवर्णा रहाटे, श्रीमती वैशाली नंदनवार, संध्या जयसवाल, शिखा आदि ने सहयोग दिया।