Loading...

बेसा नागपुर के सिल्वर स्प्रिंग्स कॉन्वेंट स्कूल में साइंस एग्जीबिशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन


नागपुर। ग्रामीण अंचल बेसा नागपुर के सिल्वर स्प्रिंग्स कॉन्वेंट स्कूल में साइंस एग्जीबिशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एग्जीबिशन का उद्घाटन अतुल टेकाड़े (शिक्षक शिक्षकेत्तर सोसायटी नागपुर) द्वारा किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ कविता परिहार (समाज सेविका) एवं श्रीमती वर्षा कीमतकर (मुख्य अध्यापिका श्री निकेतन स्कूल) उपस्थिति रही। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किए थे, किसी ने वाटर सेव प्लांट, तो किसी ने चंद्रयान-3 तो किसी बच्चे ने ट्रांसपोर्ट, तो किसी ने धड़कता हुआ दिल, तो किसी ने मंदिर की झांकी, पक्षी का घोंसला, डाकघर, एवं सफाई अभियान, अंकुरित अनाज, फलो एवं सब्जियों, एवं उस किले को बहुत ही खूबसूरती से बताया था, जिसे शिवाजी महाराज जीत नहीं पाए थे। रंगोली प्रतियोगिता की निर्णायिका का डॉ कविता परिहार ने सभी रंगोलिया का निरीक्षण कर श्रीमती शीतल जाधव को प्रथम विजेता घोषित किया। 

वही साइंस एग्जीबिशन में नर्सरी का, हृदय धोटे फर्स्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया और द्वितीय स्थान पर विहान वर्मा रहा। केजी वन में, गनिष्का का राउत प्रथम और द्वितीय स्थान पर भार्गव मुके रहीं। केजी टू में, सफल गोंडाने प्रथम स्थान पर रहे तथा द्वितीय स्थान पर वैभवी कोसे विजेता रहीं। एग्जीबिशन के विजेताओं की घोषणा श्री अतुल टेकाड़े जी ने की और रंगोली स्पर्धा की घोषणा डॉ कविता परिहार ने की। डायरेक्टर उषा घटाटे, प्रिंसिपल दुर्गा चौहान, टीचर स्टाफ जयश्री पांडे छाया लुढ़ेकर, जय श्री पाटिल, नेहा भोयर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। अंत में अतिथियों के प्रति आभार प्रिंसिपल दुर्गा चौहान ने माना। इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने के लिए सभी बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित रहे। एग्जीबिशन को शत प्रतिशत प्रतिसाद मिला ।
समाचार 649232819568986344
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list