अंतरंग में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत- नृत्य और प्रश्नोत्तरी का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_82.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय संविधान पर प्रश्नोत्तरी एवं देशभक्ति गीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोला हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्या डॉक्टर प्रेमलता तिवारी थी. कविता शाह ने भारतीय संविधान पर प्रश्नोत्तरी खिलाई. सखियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कुछ सखियों ने देशभक्ति गीत गाये, कुछ सखियों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दी.
मंच पर अतिथि डॉ प्रेमलता तिवारी, संयोजिका शगुफ़्ता काज़ी, कविता शाह एवं सप्तरंग संयोजिका स्वर्णिमा सिंह, सह-संयोजिका सुजाता दुबे उपस्थित थीं. कार्यक्रम में संतोष बुद्धराजा, किरण हटवार, रश्मि मिश्रा, अर्चना चौरसिया, कविता शाह, सुविधि जायसवाल, वंदना गुप्ता, ऋतु आसई, सुषमा भांगे, सुषमा अग्रवाल, सुधा राठौर, रेखा, प्रीति, ममता विश्वकर्मा, अनीता गुप्ता, नंदिनी सुदामल्ला, छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा, ज्योति राठी, चंद्रकला भरतीय, विधि ग्वालानी, निरंजना गांधी, रेखा तिवारी आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया.शगुफ़्ता काज़ी ने मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया.