वेलीग्टन, न्यूजीलैंड हुआ राम लहर में मंत्रमुग्ध
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_81.html
नागपुर/वेलीग्टन। हिंदू कौंसिल वेलिग्टन न्यूजीलैंड की शाखा में तन, मन से समर्पित डॉ. किरण ठक्कर, विजैशिनी, षुष्पा हुड, अभिषेक चौबे व रानिल, पंकज, मनीषा मोरार के नेतृत्व में जब राम भावना में लीन, वहां रहने वाले सभी भारतीय साथ में फिजीकिवी पंजाबी, गुजराती, साउथ तथा अन्य समुदाय के सभी राम- भजन, गीत नृत्य व रामलला के जयघोष के साथ झूम रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि वहां साक्षात रामलला अयोध्या में आ गये हैं। रामराज्य की पुनः स्थापना हो रही है। सभी में उमंग, तरंग से सब भरे हुये थे, आज आकर राम ने सबको ही जीवन दे दिया अब तक सब निर्जीव ही थे। ना जाने कौनसी अलौकिक शक्ती थी जो सभी में समा गई थी। कण कण में राम नजर आ रहे थे। आभास हो रहे थे। हर व्यक्ति प्रसाद वितरण कर रहे थे, पंडितो के मंत्रों से, शंखनादों से वातावरण भी गुंजायमान हो रहा था,
11 पंडितों का एक साथ श्रृद्धा, भक्ती, प्रेम का अद्भुत संयोग था, बस रामलीन थे सब, ऐसा लग रहा था आज हम सब भी त्रेतायुग में है। इस कार्यक्रम का आरम्भ वहां के भारतीय उच्चायोग वेलिग्टन न्यूजीलैंड की उच्चायुक्त नीता भूषण के हस्ते दीप-प्रज्जवलन से हुआ था। नागपुर से आई हिदी महिला समिति अध्यक्षा रति चौबे अतिथी रुप में उपस्थित रही। मंदिर का का विशाल सभागृह हजारों भक्तों से भरा था।