Loading...

महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ नागपुर द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार व सत्कार समारोह कार्यक्रम संपन्न


नागपुर। गीता मंदिर, सुभाष रोड नागपुर मे बुधवार 17 जनवरी को सुबह 7 बजे महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ, नागपुर और जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल अंतर्गत मकरसंक्रांती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के अध्यक्ष श्रद्धेय श्री रामभाऊ खांडवे गुरूजी, गीता मंदीराचे पीठाधीश्वर स्वामी निर्मलानंदजी महाराज, योगाभ्यासी मंडल के कार्यवाह मिलिंद वझलवार सर, भाजपा शहर उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध विभाग प्रमुख संजय चिंचोळे सर, युनिटी स्पोर्ट्स क्लब के प्रमुख अनिल मोहगावकर सर, भुषण टाके सर, श्रीमती नयनाताई झाडे (पूर्व नगरसेविका), महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ के महासचिव अमीत मिश्रा सर, उपाध्यक्षा सुपर्णा पाल, मार्गदर्शक छगन ढोबळे सर, उपाध्यक्ष शंकरराव जांभुळकर सर, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषाताई हिंदारिया, योग शिक्षिका श्रीमती उषाताई शिंदे, योग शिक्षिका श्रीमती मंदाकिनी बालपांडे, निवास व्यवस्था प्रमुख मनोहर पाल, योग शिक्षक राजेश धरमठोक और सभी महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता  उपस्थित थेl


अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सुपर्णा पाल मॅडम और अमित मिश्रा सर ने सूर्य नमस्कार के आसन लेकर कार्यक्रम की सुरुआत की उसके बाद उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया गया। कार्यक्रमका संचालन और प्रास्ताविक अमित मिश्रा सर ने किया, श्वझलवार सर और खांडवे गुरूजी ने मनोगत व्यक्त करते हुए सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभ बताकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी व योग शिक्षकों की 12 सूत्री मांग व राज्य मे योगाआयोग लागू होना ही चाहिए जिससे योग शिक्षकों को न्याय  मिले  इसके लिए कार्यरत महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ की प्रशंसा भी की।
 
हेडगेवार स्मृती भवन रेशिमबाग मे 28 एवं 29 अक्टूम्बर को योग महोत्सव संपन्न हुआ था व  महायोगोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी कार्य- रत योग शिक्षक और योग कार्यकर्तांओ का श्रद्धेय रामभाऊ खांडवे गुरूजी, स्वामी निर्मलानंदजी महाराज, मिलिंद वझलवार सर द्वारा शाल और श्रीफळ देकर स्वागत एवं सत्कार किया गया l आभार प्रदर्शन शंकरराव जांभुळकर सर ने किया। आखिर में अल्पोहार से कार्यक्रम की समाप्ती हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनानें मे अमित मिश्रा, छगन ढोबळे, सौ. सुपर्णा पाल, सौ.उषाताई हिंदारिया, शंकरराव जांभुळकर इन सभी के द्वारा अथक प्रयास किया।
समाचार 3808197625181313224
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list