Loading...

मकर संक्रांति का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया


नागपुर। सुबह शहर के अनेक मंदिरों में मंगला आरती, अभिषेक, पूजा अर्चना की गई.भगवान का आकर्षक पोशाक,माणिक,मोती,और जरी गोटा से श्रृंगार किया गया. श्रीवेंकटेश देवस्थान और श्रीद्वारकाधीश देवस्थान धारस्कर रोड स्थित मंदिर में सुबह धनुर्मास समापन पर श्रीगोदारंगनाथ भगवान के सुमधुर कीर्तनों का आयोजन हुआ.

नंदकिशोर कलंत्री, गीता सोनी और भजन मंडल द्वारा कीर्तनों की प्रस्तुति की गई.सामुहिक भजनों में श्री श्री गोदा, श्री रंग भजो रामानुजा, माला को कैसे धार आई, मीठे रस से भर्रयोडी राधा रानी लागे.. आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई. 
द्वारकाधीश मंदिर में पंडित गोवर्धन दाधीचि, पंडित गोपाल दाधीचि ने भगवान की पूजा अर्चना की. संपूर्ण मंदिर में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. वेंकटेश मंदिर में पुजारियों ने भगवान की सेवा की.

श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, कल्याणेश्वर मंदिर, तेलंगखेड़ी मंदिर, पारडी भवानी माता मंदिर, श्यामधाम, लक्ष्मीनारायण मंदिर, नरसिंग मंदिर, लक्ष्मी सरस्वती कालका देवस्थान, जाग्रतेश्वर देवस्थान, पातालेश्वर, चिंतेश्वर मंदिर शिवालयों में भी भक्तगणों का तांता लगा रहा. 

शहर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर छतों पर पतंगबाज भी सक्रिय दिखे।

इस वर्ष पतंगबाजी के दौरान श्रीराम के गीत संगीत, भजनों के साथ पतंगबाजों ने जय श्रीराम का ऐतिहासिक  जयघोष किया.  हजारों वर्ष बाद भारत देश के नागरिको ने अयोध्या मंदिर स्थापना पूर्व संक्रांति पर उत्साह, उमंग, ऊर्जा के साथ पतंगबाजी के दौरान प्रभु श्रीराम का जयघोष खुले आकाश के नीचे किया. सर्वश्री जगन्नाथ गुप्ता, सत्यनारायण मानधना, राजेश सारडा, जुगलकिशोर सारडा, नंदकिशोर काबरा, दीपक लाहोटी, भंवरलाल सारडा, नरसिंग सारडा, गोपाल जोशी सहित गणमान्य उपस्थित थे.

शहर की मिष्ठान्न दुकानों में आज तिल पापड़ी, गजक, तिल के लड्डू, घेवर, फिन्नी की मांग रही. अनेक मंदिरों के  सामने श्रद्धालूओं ने जरुरतमंद को अनाज, मिष्ठान्न,कपडा दान किया. आज उत्तरायण, बिहू, पोंगल के साथ लोहडी और मकर संक्रांति की बधाइयां ऑनलाइन मोबाइल पर एक दूसरे को दी गई.
समाचार 5685382679423216641
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list