Loading...

तलरेजा की ‘भारत की अद्भुत महिलाएं’ का लोकार्पण


ज्वाइंट कमिश्नर अस्वाति दोरजे ने किया विमोm

नागपुर। सुप्रसिद्ध चिंतक, समाजसेवी और मोटिवेशनल स्पीकर वाधनदास तलरेजा रचित और अविशा प्रकाशन द्वारा प्रस्तुत ‘भारत की अद्भुत महिलाएं’ पुस्तक का लोकार्पण नागपुर की लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अस्वाति दोरजे के हस्ते और कराड़ डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा वेदप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में मधुरम सभागृह (मोर भवन) में संपन्न हुआ। सभा का संचालन साहित्यकार और अविशा प्रकाशन प्रमुख अविनाश बागड़े ने किया। संजीवनी फाउंडेशन के बैनर तले हुए इस आयोजन की प्रस्तावना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक माखीजानी ने प्रस्तुत की। 

सुरभि ढोमने के गाए सुमधुर भजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अस्वाति दोरजे सहित नागपुर शहर की छः कर्मठ और अद्भुत महिलाओं.. समाज चिंतक रश्मि पदवाड़, सर्प मित्र चैताली भस्मे, समाज सेविका सुनीता केसरवानी, शिक्षाविद मंजू कुंगवानी व स्वर साधिका सुरभि ढोमने का भी सम्मान स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए अस्वाति दोरजे ने पुस्तक में प्रस्तुत तीस महिलाओं में बसी एक समानता को रेखांकित करते हुए बताया कि सभी ने अपने महिला स्वभाव को अक्षुण्ण रखते हुए अपनी कर्मठता का परिचय दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने महिलाओं के संघर्ष के साथ सफल होने की बात के साथ इस बात पर भी चिंतन करने पर जोर दिया की महिलाओं की राह में अनेक रोड़े अटकाने वाला समाज भी कुछ सोचे। 

सम्मानित महिलाओं का सरस परिचय  व्यंग्यकार अनिल मालोकर ने दिया। पुस्तक के लेखक तलरेजा ने अपनी पुस्तक में समाहित अनेक महिलाओं के साहस पर प्रकाश डाला । इसके पूर्व संगीता दलवानी ने लेखक परिचय प्रस्तुत किया। संस्था के सचिव सुरेश आहूजा ने आभार माना। यह उल्लेखनीय है की इस पुस्तक से होने वाली सम्पूर्ण आय का उपयोग संजीवनी फाउंडेशन द्वारा संचालित अस्पताल के मरीजों को स्वस्थ बनाने हेतु समर्पित की जाएगी। इसके पूर्व भी वाधनदास तलरेजा ने अपनी विगत तीन पुस्तकों अनमोल रतन, जिन खोजा तिन पाइयां और जिद करो जीवन बदलो से प्राप्त आय का समर्पण इसी समाज सेवा को किया। 

कार्यक्रम में रजनी तलरेजा (पत्नी) सहित नरेंद्र तलरेजा, मोहन चोइथानी, हरीश केवलरामानी, आशीष केवलरामानी, अशोक केवलरामानी, राहुल तलरेजा, स्नेहा तलरेजा, पर्थ तलरेजा, डॉ सागर खादीवाला, श्रीकृष्ण नागपाल, गोवर्धन कोडवानी, किशन आसूदानी, ओमप्रकाश हेमराजानी, गुरदास हेमराजानी, रूपचंद रामचंदानी, सुखदेव भागचंदानी, प्रकाश टहलरामानी, श्याम मटलानी, प्रीतम मथरानी, विजय कुमार शादी, कुंदन गिडवानी, प्रकाश कल्याणी, श्याम जयसिंघानी, अनिल सबवानी, परमानंद आडवानी, घनश्याम तलरेजा, ओम हेमराजानी, रामकृष्ण सहस्रबुद्धे, पूनम हिंदुस्तानी, राजेश स्वामनानी, डॉ. किरन लालवानी, इंदिरा किसलय, माया शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. विंकी रुघवानी, रजनी शर्मा, कंचन गेहानी, डॉ. शिवमोहन सिंह, डॉ. अरुण नामदेव, किशोर लालवानी, नम्रता काछेला, पियुष काछेला, संध्या काछेला, मीना काछेला आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
समाचार 3140829786294421067
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list