Loading...

मारवाड़ी युवा मंच, मिडटाउन और साधु वासवानी मिशन द्वारा निःशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर शिविर संपन्न


नागपुर/हिंगणा। मारवाड़ी युवा मंच शाखा नागपुर, मिडटाउन नागपुर और साधु वासवानी मिशन पुणे ने न्यू ईरा हॉस्पिटल के सहयोग से माहेश्वरी पंचायत भवन, सीताबर्डी नागपुर में विकलांग लोगों के लिए कृत्रिम हाथ और पैर पर एक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन न्यू ईरा हॉस्पिटल के निदेशक नीरज अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच विदर्भ के प्रमुख महेश बंग, अध्यक्ष कन्हैया मंत्री, सचिव हेमंत शर्मा, मिडटाउन अध्यक्ष अंजलि मंत्री, सचिव डॉ. प्राची अग्रवाल साधु वासवानी मिशन मिलिंद जाधव, सलिल जैन,सुशील ढगे,गिरीश वीरानी,कोमल शर्मा,अतुल कोटेचा ने किया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से संजय पालीवाल, अजय मल, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।  सफलता के लिए सचिन अग्रवाल, हिमांशु चांडक, अंजू अग्रवाल, दीपिका टावरी, दीपा शर्मा, मेघा गांधी, नीरज गांधी, राहुल टावरी, आकाश चांडक, गिरीश नत्थानी, राजेश मोहता, ओम शर्मा, किशोर पालीवाल, दीपक अग्रवाल, डॉ. पूर्वा चांडक। शिविर में शुभांगी जेठा, रूपाली डांगरा, अर्पिता अग्रवाल, रश्मी केला, एड उमा भट्टड़, एड तृप्ति डागा के साथ-साथ आईआरए हॉस्पिटल और हेनलिंग हैंड्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी टीम ने कड़ी मेहनत की। इस शिविर से सैकड़ों विकलांगो ने  लाभ लिया।
समाचार 3426502149242692668
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list