रामभक्त हनुमान मंदिर में महाआरती
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_47.html
दोपहर 12 से रात 12 बजे तक लंगर प्रसाद
नागपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि हो रही प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर रामभक्त हनुमान मंदिर में सुबह से रात तक धार्मिक कार्यक्रमो का सिलसिला चलता रहेगा. आज शाम को खामला में आई राम रैली का पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, युवाक्रान्ति मंच के पंजू तोतवानी, नारायण भोजवानी, श्रीकांत भोरे सहित राम भक्तो ने प्रसाद वितरित कर भव्य स्वागत किया.
मंदिर परिसर प्रांगण में सुबह पूजन होगा. 12 बजे प्रमुख अतिथियों के हाथों महाआरती होगी. उपरांत भक्तों में लंगर प्रसाद वितरण की शुरुवात होगी. जो कि रात 12 बजे तक चलती रहेगी. मंदिर परिसर अयोध्या के समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर की दिव्य सजावट के साथ मार्गो में रोशनाई कर, राम भक्ति गीतों से गुंजायमान किया जा रहा है. सभी आयोजनों को सफल बनाने में संतोष चेतवानी, हरीश आसुदानी, राहुल तोतवानी, राहुल गंगवानी, सुरेंद्र भेंडे, सचिन कटारे, रोहित कटारे सहित सभी रामभक्त आयोजनों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है.