Loading...

राम नाम से गूँजी खामला नगरी


12 घंटे निरंतर चला लंगर प्रसाद का वितरण

नागपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में हुई प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सिंधी कॉलोनी खामला में स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर में सुबह से रात तक धार्मिक कार्यक्रमो का सिलसिला चलता रहा. सुबह अभिषेक , पूजन के साथ धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई । पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी के संयोजन में हुए भव्य कार्यक्रमों हजारों की संख्या में भक्तों ने आंनद लिया. प्रमुख अतिथियों के हाथों महाआरती हुई. मार्ग में लगे स्क्रीन पर भक्तों ने अयोध्या के सीधे प्रसारण का लाभ लिया. 

सुबह से देर रात झाँकी दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा. बैंड बाजों की धुन पर रामलला के स्थापना के प्रियतर्थ खुशियां बांटते हुए झूम उठे. दोपहर में भक्तों में लंगर प्रसाद वितरण की शुरुवात हुई जो कि रात 12 बजे तक चलती रही. मंदिर की दिव्य सजावट के साथ मार्गो में स्वागत द्वारों की श्रृंखला, आकर्षक रोशनाई की गई. राम भक्ति गीतों से संपूर्ण गूंज उठा. सभी आयोजनों को सफल बनाने में संतोष चेतवानी, हरीश आसुदानी, राहुल तोतवानी, राहुल गंगवानी, सुरेंद्र भेंडे, सचिन कटारे, रोहित कटारे सहित सभी रामभक्त आयोजनों को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की.
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list