सामाजिक ताना बाना ‘एक था गधा’ का मंचन
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_40.html
ज्येष्ठ मित्र मंडल का यादगार आयोजन
नागपुर। नगर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था की ओर से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हिंदी नाटक ‘एक था गधा उर्फ अलादाद खाँ’ का शानदार आयोजन किया गया. मंच संचालन मंडल की सह महिला प्रमुख लक्ष्मी खिलनानी ने करते हुए नाटिका की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि नाटक ‘एक था गधा’ की कहानी जुग्गन धोबी के गधे अलादाद खां की मौत की खबर से आरंभ होती है और यह खबर गलत तरीके से नवाब तक पहुंचती है तो क्या होता है. एक था गधा उर्फ अलादाद खां नाटक में गलतफहमी की खबर से नवाब किस तरह मुसीबत में पड़ता है, वह इसके लिए कैसे और कौनसा रास्ता अपनाता है, इसका मजेदार चित्रण नाटक में देखने को मिलता है. ऐसे में नवाब कौनसी राजनीति करते हैं, यह गांव के लोगों को आखरी तक पता नही चलता.
नाटक में देखा जा सकता है कि कैसे नवाब जैसे स्वंयघोषित नेता, कार्यकर्ता आम लोगों के जीवन मे होनेवाली चीजों का उपयोग अपनी प्रसिद्धि व लाभ के लिए करते है. कार्यक्रम राष्ट्रभाषा परिवार सामाजिक संस्थान , नागपुर के सौजन्य से किया गया. मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने बताया कि यह कहानी प्रसिद्ध लेखक व व्यंगकार शरद जोशी की थी. जिसका निर्देशन निकिता ढाकुलकर ने किया. मंचन में 21 कलाकारों ने भाग लेकर अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मंडल के सह्योगकर्ता पुरुषोत्तम रोहिडा का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. आभार मंडल उपाध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा ने व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहरलाल आहुजा, लक्ष्मण पेशवानी, रमेश आसनानी, श्याम जेसवानी ने योगदान दिया. उक्त जानकारी लक्ष्मण पेशवानी ने दी.